ETV Bharat / state

दलित युवक की ईंट से कुचल कर हत्या, मौत से पहले वीडियो बनाकर दिया बयान, दो गिरफ्तार - अम्बेडकरनगर में दलित की हत्या

अम्बेडकरनगर में दलित युवक की ईंट से कुचल कर हत्या (Murder of Dalit Youth) कर दी गई. मौत से पहले मृतक के बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
दलित युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:20 PM IST

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने दी जानकारी

अम्बेडकरनगर: जिले में शनिवार रात दलित युवक की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का घायल अवस्था में घर से चंद दूरी पर खून से लथपथ मिला. मौत से पहले युवक के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की. मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है.

ग्राम गायघाट पिपरी निवासी जालंधर (28) की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शनिवार रात कुछ लोगों ने बिजली ठीक करने के बहाने उसे बुलाया था. सुबह वह घायल अवस्था में घर से कूछ दूरी पर पड़ा मिला. जालंधर को घायल अवस्था में परिजन बसखारी सीएचसी ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जालंधर का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हत्या के इस प्रकरण में पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

युवक की मौत की खबर मिलते ही एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जालंधर जिसकी उम्र 28 साल है, उसे घायल अवस्था में बसखारी सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान जालंधर के बयान का एक वीडियो बनाया गया था. बयान में जालंधर ने गांव के बगल के ही रहने वाले दो लोगों को नामजद किया था. जालंधर ने बताया था कि इन दो लोगों ने ही मुझपर हमला किया था. जालंधर के वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-बाप-बेटे का खूनी बदलाः दलित युवक के प्यार में डूबी बेटी की बगावत, कत्ल की खौफनाक साजिश, प्रेमी की जगह पिता की हत्या

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने दी जानकारी

अम्बेडकरनगर: जिले में शनिवार रात दलित युवक की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का घायल अवस्था में घर से चंद दूरी पर खून से लथपथ मिला. मौत से पहले युवक के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की. मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है.

ग्राम गायघाट पिपरी निवासी जालंधर (28) की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शनिवार रात कुछ लोगों ने बिजली ठीक करने के बहाने उसे बुलाया था. सुबह वह घायल अवस्था में घर से कूछ दूरी पर पड़ा मिला. जालंधर को घायल अवस्था में परिजन बसखारी सीएचसी ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जालंधर का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हत्या के इस प्रकरण में पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

युवक की मौत की खबर मिलते ही एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जालंधर जिसकी उम्र 28 साल है, उसे घायल अवस्था में बसखारी सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान जालंधर के बयान का एक वीडियो बनाया गया था. बयान में जालंधर ने गांव के बगल के ही रहने वाले दो लोगों को नामजद किया था. जालंधर ने बताया था कि इन दो लोगों ने ही मुझपर हमला किया था. जालंधर के वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-बाप-बेटे का खूनी बदलाः दलित युवक के प्यार में डूबी बेटी की बगावत, कत्ल की खौफनाक साजिश, प्रेमी की जगह पिता की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.