अंबेडकर नगर: जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमित बुजुर्ग किसी अन्य प्रदेश से घर लौटे थे. जिले में अब तक दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद इलाके मे दहशत का माहौल है.
कैसे हुई पहली मौत ?
कोरोना संक्रमण से भीटी थाना क्षेत्र के दड़वा गांव के एक शख्स की मौत हुई थी, जो कि जिले में पहले कोरोना संक्रमित की मौत थी. संक्रमित व्यक्ति दूसरे राज्य से अपनी गाड़ी में गृह जनपद आ रहा था, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी. प्रशासन को खबर मिली तो उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इलाके को किया जा रहा सील
वहीं दूसरी मौत अहिरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग की हुई है. बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अयोध्या शिफ्ट कर दिया गया. अयोध्या में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिला प्रशासन पूरे इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ अशोक कुमार ने अयोध्या डीएम के हवाले से बताया कि वहां भर्ती मरीज की मौत हो चुकी है. मृतक के गांव और उसके आस-पास के इलाकों में निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है.