अम्बेडकरनगर: जिले के जलालपुर में सीएम योगी का कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया. इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए वोट देने की अपील की. प्रशासन भले ही इसे सरकारी कार्यक्रम बता रहा हो, लेकिन जलालपुर में उपचुनाव के मद्देनजर हर कोई इसे चुनावी कार्यक्रम के नजर से ही देख रहा है.
पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा- योगी सरकार में 'अंधा कानून'
कई परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
- सीएम योगी जिले के जलालपुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- मुख्यमंत्री ने 23537.31 लाख की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
- 915.14 लाख की लागत से 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
- 5 हजार से अधिक सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया.
- इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार सबका विकास कर रही है. बगैर किसी भेदभाव सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है.
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी कार्य कर रही है तो हम चाहेंगे कि आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद हमे मिले.