अम्बेडकरनगर: गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के बसपा के विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा के प्रयास से रविवार को एसएलवी हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने किया.
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
राजनीति क्षेत्र के धुरंधर माने जाने वाले बसपा नेता लालजी वर्मा ने गरीब मरीजों को नेत्र से सम्बंधित इलाज के लिए निःशुल्क कैंप लगाया. यह कैंप डॉ. छाया वर्मा के सहयोग से लगाया गया. इस कैंप में इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी सिंह ने भी मरीजों का इलाज किया. इस शिविर में मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गई और तकरीबन 250 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ.
इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ डॉ. एसपी सिंह ने किया और इसमें दो सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. आगे भी गरीब मरीजों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा.
नेता लालजी वर्मा, बसपा विधानमंडल दल