ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर : मायावती रविवार को करेंगी जनसभा, आलीशान एसी मंच तैयार

छठवें चरण के लिए जनपद में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनावी अभियान को धार देने में जुटे हैं. इसके लिए स्टार प्रचारकों का भी सहारा लिया जा रहा है. इसी क्रम में बसपा अध्यक्ष मायावती रविवार को गठबंधन के पक्ष में जनसभा की. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

author img

By

Published : May 4, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

मायावती अंबेडकरनगर में करेंगी जनसभा

अंबेडकरनगर: बसपा प्रमुख मायावती चुनाव प्रचार के लिए रविवार को जनपद पहुंचेंगी. यहां वह गठबंधन प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. अकबरपुर नगर के शिवबाबा में आयोजित होने वाली इस जनसभा में बसपा प्रमुख के बैठने के लिए एक आलीशान एसी मंच तैयार किया जा रहा है. वहीं आम जनता के बैठने के लिए साधारण पर्दे इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

मायावती अंबेडकरनगर में करेंगी जनसभा.
प्रदेश में तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक जनसभा कर रहे हैं. इन चरणों में जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां धूप काफी बढ़ गई है. हालांकि, नेताओं के लिए गर्मी और धूप से बचने के बेहतर इंतजाम किए जाते हैं लेकिन आम लोगों के लिए कुछ खास तवज्जो नहीं दी जाती है. मायवती की इस सभा में भी कुछ इसी तरह से तैयारियां की गई है.

अंबेडकरनगर: बसपा प्रमुख मायावती चुनाव प्रचार के लिए रविवार को जनपद पहुंचेंगी. यहां वह गठबंधन प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. अकबरपुर नगर के शिवबाबा में आयोजित होने वाली इस जनसभा में बसपा प्रमुख के बैठने के लिए एक आलीशान एसी मंच तैयार किया जा रहा है. वहीं आम जनता के बैठने के लिए साधारण पर्दे इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

मायावती अंबेडकरनगर में करेंगी जनसभा.
प्रदेश में तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक जनसभा कर रहे हैं. इन चरणों में जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां धूप काफी बढ़ गई है. हालांकि, नेताओं के लिए गर्मी और धूप से बचने के बेहतर इंतजाम किए जाते हैं लेकिन आम लोगों के लिए कुछ खास तवज्जो नहीं दी जाती है. मायवती की इस सभा में भी कुछ इसी तरह से तैयारियां की गई है.
Intro:UP-AMBEDKARNAGAR-ANURAG CHAUDHARY
SULG -AC ME BAITHNE VALE NETA HAI GARIBO KE MASIHA
VISUAL-AC MANCH

चुनावी स्पेशल
एंकर-चुनाव की सरगर्मियां शुरु होते ही राजनीतिक दलो के नेताओं द्वारा खुद को गरीबों का मसीहा साबित करने की कोशिश शुरु हो जाती है,लेकिन यह कोशिश हकीकत में धरातल पर नही उतर पा रही है,मंच पर नेता तो एसी पंडाल में बैठते हैं और जनता को एक पर्दे के नीचे इस चिल चिलाती धुप में बैठा दिया जाता है,


Body:vo-अम्बेडकरनगर लोक सभा से पार्टी प्रत्यासी के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती कल रविवार को अकबरपुर में शिवबाबा मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी,बसपा सुप्रीमों के बैठने के लिये एक आलिशान एसी मंच तैयार किया जा रहा है जहाँ से वे अपने समर्थकों को सम्बोधित करेंगी,


Conclusion:vo-बसपा सुप्रीमों के बैठने के लिये तो एसी मंच की ब्यवस्था की जा रही है लेकिन उसी मंच से बसपा सुप्रीमों जिस जनता को सम्बोधित कर उनके हिमायती होने का दावा करेंगी वो इस चिल चिलाती धूप में एक पर्दे के नीचे बैठेगी,एसे में सवाल उठता है कि एसी कमरों में रहने वाले नेता आखिर मजदूरों और गरीबों का दर्द कैसे समझेंगे।
अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.