अंबेडकरनगरः जिले के आलापुर में 21 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या से जहां इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही है.
- घटना आलापुर थानाक्षेत्र के बाहर पुर गांव की है.
- यहां पर अज्ञात हमलावरों ने युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी.
- हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर बदमाश फरार हो गए.
- जब ग्रामीण गांव के बाहर घूमने निकले तो शव देखकर घबरा गए.
- ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त कर हत्यारों की तलाश में जुट गई.
- युवक की पहचान रंगेश के रुप में की गई.
- घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच की और जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही.
एक युवक का शव मिलने की खबर पुलिस को मिली थी. शिनाख्त करा ली गई है. परिजनों को बुला लिया गया है. साथ उनसे पूछताछ की जा रही है. अभी हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है. जल्द ही घटना की अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अवनीश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक