ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन - women empowerment

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य शेफाली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:34 PM IST

अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शेफाली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज की महिला कर्मचारियों और छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. महिला थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा इन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा और यह बताया जाएगा कि किस तरीके से विषम परिस्थितियों में वे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.

महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल
महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य शेफाली सिंह ने कहा कि आज के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रात में यात्रा करने के समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने मोबाइल फोन को ऑन रखें और पुलिस हेल्पलाइन नंबर को फास्ट डायल पर रखें और कोई भी आशंका होने पर तत्काल फोन करें. संकट का डटकर मुकाबला करें, समर्पण नहीं. आज के परिवेश में अपने आस-पड़ोस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शेफाली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज की महिला कर्मचारियों और छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. महिला थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा इन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा और यह बताया जाएगा कि किस तरीके से विषम परिस्थितियों में वे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.

महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल
महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य शेफाली सिंह ने कहा कि आज के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रात में यात्रा करने के समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने मोबाइल फोन को ऑन रखें और पुलिस हेल्पलाइन नंबर को फास्ट डायल पर रखें और कोई भी आशंका होने पर तत्काल फोन करें. संकट का डटकर मुकाबला करें, समर्पण नहीं. आज के परिवेश में अपने आस-पड़ोस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: अवैध तरीके से चल रहा था स्लॉटर हाउस, चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.