अम्बेडकरनगरः कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अहम भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान में रविवार को लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनकी हौसला अफजाई की. अकबरपुर ब्लाक के सामने सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पुष्पवर्षा की.
कोरोना वायरस से चल रही जंग में हुए लॉकडाउन में पुलिस वाले अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस जहां दिन-रात मेहनत कर लोगों को जागरूकता कर रही है, वहीं परेशान लोगों की मदद भी कर रही है. ऐसे में इन जाबाज सिपाहियों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.
सड़क के दोनों किनारे हाथ में फूल की थाली लिए खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा की. इनका कहना है कि पुलिस अपनी परवाह किए बगैर हमारा ख्याल रख रही है, ऐसे में हमारा भी फर्ज है कि हम इनका हौसला बढ़ाएं.