ETV Bharat / state

सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं खिल्ली, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के भर रहे हैं फर्राटे

अंबेडकरनगर में सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. यहां अधिकारी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही फर्राटे भर रहे हैं.

etv bharat
अधिकारी की गाड़ी
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:15 PM IST

अंबेडकरनगर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य किए तकरीबन एक साल का समय बीत चुका है. लेकिन, अंबेडकरनगर में अभी किसी भी बड़े अधिकारी के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है.

मामले के बारे में जानकारी देते आरआई विपिन कुमार
प्रदेश सरकार ने लगभग एक साल पहले अभी दो पहिया और चारपहिया वाहनों के साथ सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य किया था. परिवहन विभाग द्वारा नंबर प्लेट न लगाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन विभाग की यह कार्रवाई भेदभाव पूर्ण दिखाई दे रही है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर विभाग आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है. लेकिन, सरकारी विभागों में चलने वाले वाहनों को लेकर उदासीन है. यहां डीएम, एसपी सहित जिले के बड़े अधिकारियों के वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें: गांव में शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने डीएम कार्यालय घेरा, बोलीं- जिंदगी खराब कर रही है सरकार

परिवहन विभाग भी आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है लेकिन बात जब बड़े अधिकारियों की आती है तो वह किनारा कस लेता है. आरआई विपिन कुमार का कहना है कि है सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिले के अधिकारियों के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, इस सवाल पर उनका कहना है कि हो सकता है आवेदन किया हो और प्रोसेस में हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अंबेडकरनगर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य किए तकरीबन एक साल का समय बीत चुका है. लेकिन, अंबेडकरनगर में अभी किसी भी बड़े अधिकारी के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है.

मामले के बारे में जानकारी देते आरआई विपिन कुमार
प्रदेश सरकार ने लगभग एक साल पहले अभी दो पहिया और चारपहिया वाहनों के साथ सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य किया था. परिवहन विभाग द्वारा नंबर प्लेट न लगाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन विभाग की यह कार्रवाई भेदभाव पूर्ण दिखाई दे रही है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर विभाग आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है. लेकिन, सरकारी विभागों में चलने वाले वाहनों को लेकर उदासीन है. यहां डीएम, एसपी सहित जिले के बड़े अधिकारियों के वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें: गांव में शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने डीएम कार्यालय घेरा, बोलीं- जिंदगी खराब कर रही है सरकार

परिवहन विभाग भी आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है लेकिन बात जब बड़े अधिकारियों की आती है तो वह किनारा कस लेता है. आरआई विपिन कुमार का कहना है कि है सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिले के अधिकारियों के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, इस सवाल पर उनका कहना है कि हो सकता है आवेदन किया हो और प्रोसेस में हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.