ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत: अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जबरन बयान बदलवा रहा प्रशासन

यूपी के अंबेडकरनगर में जहरीरी शराब से हुई मौतों को लेकर मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी जबरन उनके बयान बदलवा रहे हैं.

जहरीली शराब से मौत
जहरीली शराब से मौत
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:13 PM IST

अंबेडकरनगर: जहरीली शराब पीने से बीते दिनों 20 से ज्यादा लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए जबरन उनसे गलत बयान दर्ज करवा रही है.

मृतकों के परिजनों ने लगाया आरोप.

सपा विधायक सुभाष राय ने लगाया था आरोप
जहरीली शराब पीने से अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना, कटका थाना, मालीपुर और जलालपुर थाना के अलग-अलग गांवों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस मामले में जलालपुर से सपा विधायक सुभाष राय ने सोमवार को आरोप लगाया था कि जहरीली शराब पीने की वजह से 16 लोगों की मौत हुई है,जबकि प्रशासन अभी तक सिर्फ 6 लोगों की मौत को स्वीकार कर रहा है. वहीं बुधवार देर शाम 5 और लोगों के मरने की खबर सामने आई है. जिसके बाद कुल मिला कर आंकड़ा 20 से ज्यादा का हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस महेश की शादी में शराब की पार्टी हुई थी, उसकी भी मौत हो गयी है.

यह भी पढ़ेंः- विधायक का आरोप-जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की हुई मौत


जबरन बयान बदलवा रहा प्रशासन
जिले में जहरीली शराब के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम प्रशासन अब पीड़ितों के बयान बदलवा कर अपनी नाकामी छुपा रही है. आरोप है कि पुलिस परिजनों से जबरन यह बयान लिखा रही है कि मृतक की किडनी खराब थी या उनमें कोरोना के लक्षण थे.

बता दें कि इस मामले में बुधवार को आबकारी निरीक्षक सहित 4 लोगों पर आबकारी आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की थी. वहीं मामले में पहले ही एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.

अंबेडकरनगर: जहरीली शराब पीने से बीते दिनों 20 से ज्यादा लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए जबरन उनसे गलत बयान दर्ज करवा रही है.

मृतकों के परिजनों ने लगाया आरोप.

सपा विधायक सुभाष राय ने लगाया था आरोप
जहरीली शराब पीने से अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना, कटका थाना, मालीपुर और जलालपुर थाना के अलग-अलग गांवों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस मामले में जलालपुर से सपा विधायक सुभाष राय ने सोमवार को आरोप लगाया था कि जहरीली शराब पीने की वजह से 16 लोगों की मौत हुई है,जबकि प्रशासन अभी तक सिर्फ 6 लोगों की मौत को स्वीकार कर रहा है. वहीं बुधवार देर शाम 5 और लोगों के मरने की खबर सामने आई है. जिसके बाद कुल मिला कर आंकड़ा 20 से ज्यादा का हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस महेश की शादी में शराब की पार्टी हुई थी, उसकी भी मौत हो गयी है.

यह भी पढ़ेंः- विधायक का आरोप-जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की हुई मौत


जबरन बयान बदलवा रहा प्रशासन
जिले में जहरीली शराब के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम प्रशासन अब पीड़ितों के बयान बदलवा कर अपनी नाकामी छुपा रही है. आरोप है कि पुलिस परिजनों से जबरन यह बयान लिखा रही है कि मृतक की किडनी खराब थी या उनमें कोरोना के लक्षण थे.

बता दें कि इस मामले में बुधवार को आबकारी निरीक्षक सहित 4 लोगों पर आबकारी आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की थी. वहीं मामले में पहले ही एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.