अम्बेडकरनगर: प्रदेश के टॉप 5 अपराधियों की सूची में शामिल गैंगस्टर खान मुबारक पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रशासन ने रविवार को खान मुबारक के आलीशान बंगले को ढहा दिया. बता दें कि प्रशासन अब तक माफिया की तकरीबन 7 करोड़ की सम्पत्ति पर कार्रवाई कर चुका है.
35 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
जिले के हसवर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरसमार निवासी गैंगस्टर खान मुबारक पर प्रदेश के कई जिलों में 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही खान मुबारक का नाम प्रदेश के टॉप 5 अपराधियों में शामिल है. खान मुबारक अंडर वर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का छोटा भाई है, जिसका पेशा रंगदारी और फिरौती है.
खान मुबारक ने माफियागिरी के बल पर अकूत सम्पत्ति अर्जित की है. प्रशासन अब इसकी सम्पत्ति पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं तीन दिन पहले भी प्रशासन ने खान मुबारक की बीस दुकानों और एक मकान को गिराया था. इसके साथ ही करोड़ों रुपये की जमीन भी प्रशासन ने कुर्क की थी. वहीं रविवार को प्रशासन ने खान मुबारक के एक आलीशान बंगले को जेसीबी मशीन से गिरा दिया.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खान मुबारक ने अवैध तरीके से सम्पत्ति अर्जित की थी. अब तक लगभग 7 करोड़ की सम्पत्ति पर कार्रवाई हो चुकी है. रविवार को उसके एक मकान को गिराया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 39 लाख है.