अंबेडकरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब प्रशासन सख्त हो गया है. विदेशों और गैर प्रान्तों से आये लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से पहचान स्वास्थ विभाग द्वारा उनको उनके ही घरों में 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन किया जा रहा है. स्थानीय स्तर से सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के घरों पर पहुंचकर नोटिस चस्पा कर रही है. अब तक 100 से अधिक लोगों के घरों पर कोरेंटाइन की नोटिस चस्पा कर चुकी है.
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा तो कर दी, लेकिन तमाम लोग किसी न किसी बहाने से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ विभाग ने इस संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आये लोगों को उनके घरों में ही 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन कर रहा है. इसमें स्थानीय लोगों की महती भूमिका है.
स्थानीय लोग अपने पास पड़ोस में गैर प्रदेशों से आये लोगों की सूचना प्रशासन को दे रहे हैं, जिसके आधार पर स्वास्थ विभाग की टीम उनके घर पहुंच उनकी स्क्रीनिंग कर रही है और उन्हें घर में ही 14 दिन के लिए कोरेंटाइन कर रही है. घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर उनके नाम पता सहित लोगों को उनसे दूर रहने की हिदायत भी दे रही है.
बाहर से आये लोगों की सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग उनके घर जा कर उनकी जांच कर रही है और 14 दिन के लिए घर में कोरेंटाइन कर बाहर नोटिस चस्पा कर रही है. इसका उलंघन करने वाले पर मुकदमा दर्ज होगा.
-सीएमओ अशोक कुमार