ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: ADM पर पूर्वांचल विकास निधि का कार्य रुकवाने का आरोप - अंबेडकरनगर न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एडीएम द्वारा फोन पर ठेकेदार को धमकी देकर खड़ंजा लगाने का कार्य बंद कराने का मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय विधायक और बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

work of purvanchal development fund
बसपा नेता ने एडीएम की कार्यशैली पर सवास उठाए.
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: अपर जिला अधिकारी द्वारा फोन पर ठेकेदार को धमकी देकर पूर्वांचल विकास निधि से कराए जा रहे खड़ंजा निर्माण कार्य को रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है. ठेकेदार और एडीएम के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर अब हड़कम्प मच गया है. पूरे प्रकरण पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए एडीएम पर सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने और गैर कानूनी कार्य करने का आरोप लगाया है.

मामला कटेहरी विकास खण्ड के ग्राम सूबेदार पूरा का है. गांव से प्राइमरी पाठशाला को जाने वाले मार्ग पर कुछ समय पहले विधायक निधि से कुछ दूरी तक खड़ंजा लगा था. विद्यालय तक जो दूरी बची थी, उस पर पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा लगाने की स्वीकृति हुई. आरईएस विभाग ने इसका टेंडर कराया, जिसके बाद ठेकेदार द्वारा खड़ंजा का लगाने का कार्य चल रहा था.

एडीएम ने मुकदमा दर्ज कराने की कही बात

इस पर एडीएम पंकज वर्मा ने ठेकेदार को फोन कर धमकाते हुए तत्काल खड़ंजा लगाने का कार्य बंद करने और ईंट को उठाने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. एडीएम ने यह भी कहा कि यह खड़ंजा गलत तरीके से लग रहा है. मुकदमा दर्ज होगा तो ब्लैक लिस्टेड हो जाओगे. इसके बाद से कार्य बंद है. अब विद्यालय और गांव दोनों तरफ से खड़ंजा लगा है, लेकिन बीच में अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने कही ये बात

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से प्राइमरी स्कूल को जाने वाले जिस मार्ग पर खड़ंजा लग रहा है, उस पर प्रधान ने 20-25 साल पहले मिट्टी पटवाया था और 7 साल पहले भी मिट्टी की पटाई का कार्य हुआ था. अब खड़ंजा लग रहा है तो एडीएम ने ठेकेदार को धमकाकर कार्य बंद करा दिया.

बसपा विधान मंडल दल नेता ने की निंदा

इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय विधायक और बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा का कहना है कि यह मार्ग 20-25 साल पहले से चल रहा है. इस पर मंडलायुक्त के स्वीकृति से पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा लग रहा था, लेकिन एडीएम ने ठेकेदार को फोन कर धमकी देकर काम बंद करा दिया. यह निंदनीय है, गैर कानूनी है और वो सार्वजनिक कार्य में बाधा बन रहे हैं. इस मामले में एडीएम पंकज वर्मा से बात करने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.


ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 5 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

अंबेडकरनगर: अपर जिला अधिकारी द्वारा फोन पर ठेकेदार को धमकी देकर पूर्वांचल विकास निधि से कराए जा रहे खड़ंजा निर्माण कार्य को रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है. ठेकेदार और एडीएम के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर अब हड़कम्प मच गया है. पूरे प्रकरण पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए एडीएम पर सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने और गैर कानूनी कार्य करने का आरोप लगाया है.

मामला कटेहरी विकास खण्ड के ग्राम सूबेदार पूरा का है. गांव से प्राइमरी पाठशाला को जाने वाले मार्ग पर कुछ समय पहले विधायक निधि से कुछ दूरी तक खड़ंजा लगा था. विद्यालय तक जो दूरी बची थी, उस पर पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा लगाने की स्वीकृति हुई. आरईएस विभाग ने इसका टेंडर कराया, जिसके बाद ठेकेदार द्वारा खड़ंजा का लगाने का कार्य चल रहा था.

एडीएम ने मुकदमा दर्ज कराने की कही बात

इस पर एडीएम पंकज वर्मा ने ठेकेदार को फोन कर धमकाते हुए तत्काल खड़ंजा लगाने का कार्य बंद करने और ईंट को उठाने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. एडीएम ने यह भी कहा कि यह खड़ंजा गलत तरीके से लग रहा है. मुकदमा दर्ज होगा तो ब्लैक लिस्टेड हो जाओगे. इसके बाद से कार्य बंद है. अब विद्यालय और गांव दोनों तरफ से खड़ंजा लगा है, लेकिन बीच में अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने कही ये बात

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से प्राइमरी स्कूल को जाने वाले जिस मार्ग पर खड़ंजा लग रहा है, उस पर प्रधान ने 20-25 साल पहले मिट्टी पटवाया था और 7 साल पहले भी मिट्टी की पटाई का कार्य हुआ था. अब खड़ंजा लग रहा है तो एडीएम ने ठेकेदार को धमकाकर कार्य बंद करा दिया.

बसपा विधान मंडल दल नेता ने की निंदा

इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय विधायक और बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा का कहना है कि यह मार्ग 20-25 साल पहले से चल रहा है. इस पर मंडलायुक्त के स्वीकृति से पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा लग रहा था, लेकिन एडीएम ने ठेकेदार को फोन कर धमकी देकर काम बंद करा दिया. यह निंदनीय है, गैर कानूनी है और वो सार्वजनिक कार्य में बाधा बन रहे हैं. इस मामले में एडीएम पंकज वर्मा से बात करने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.


ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 5 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.