अंबेडकरनगरः जिला कारागार में सोमवार को हुई बंदी की मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. परिजनों के हंगामे के बाद जेलर और ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अंबेडकरनगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत को लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया. उनका आरोप था कि कैदी की मौत पिटाई के कारण हुई है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ सदर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया. फिलहाल, मृतक कैदी की पत्नी की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी रामसागर की सोमवार को मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि कैदी रामसागर जेल से मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जहां बताया गया कि कैदी की अचानक तबीयत खराब हुई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक कैदी के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें-पीयूष जैन पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया, जांच शुरू
हंगामे की सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया. इसके बाद रामसागर की पत्नी विमला देवी ने तहरीर दी. आरोप लगाया कि जेलर और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर पिटाई की. शरीर और सिर पर चोट के निशान भी हैं. इसके बाद अकबरपुर कोतवाली में जेल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांचकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप