अंबेडकरनगर: जनपद में मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित पटेल के कोरोना जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में हड़कम्प मचा है. पूरे परिसर को सैनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित पटेल की तबियत बीते दो दिनों से कुछ खराब थी. उन्होंने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के जांच केंद्र में कोरोना की जांच कराई, जहां उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनकी दोबारा जांच होगी. महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां इस समय 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि स्टाफ और डॉक्टरों की कमी की वजह से उन्हीं डॉक्टरों और स्टाफ को बारी-बारी ड्यूटी निभानी पड़ रही है.
डॉ. अमित पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में दहशत फैल गई है. खासकर प्रशासनिक भवन से जुड़े कर्मचारियों में ज्यादा भय है, क्योंकि डॉ. पटेल कॉलेज के प्रशासनिक कार्यों के देख-रेख की जिम्मेदारी भी उठाते थे. प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि स्वयं डॉ. पटेल ने की है.