अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के सीएमएस और एक अन्य कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अस्पताल के 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. कोरोना जांच और क्वारंटाइन का वक्त पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.
अस्पताल के लगभग 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, जो भी संदिग्ध दिखेगा उसकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी. पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
-अशोक कुमार,सीएमओ