अम्बेडकरनगर: जिले में बेसहारा बुजुर्गों के आशियाने पर भी कोरोना का कहर टूटा है. यहां वृद्धा आश्रम में कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें वृद्धा आश्रम में रहने वाले 15 बुजुर्गों के साथ आश्रम 4 के कर्मचारी शामिल हैं. संक्रमित बुजुर्गों को आश्रम में ही आइसोलेट किया गया है. वृद्धा आश्रम में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हैरान है. दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आश्रम में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक है, बावजूद इसके यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : 100 साल की 'अम्मा जी' ने दी कोरोना को मात, घरवाले बोले हैप्पी बर्थडे
आश्रम में इस समय 43 बुजुर्ग रह रहे हैं. जिनमें से 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अतिरिक्त आश्रम में कार्य करने वाले दो भंडारी सहित 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को आश्रम में ही आइसोलेट किया गया है. यहां इतने बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित के पीछे आश्रम प्रबंधन की लापरवाही को वजह माना जा रहा है.
वद्धा आश्रम के प्रबंधक सत्य प्रकाश ने बताया कि आश्रम में कुल 43 लोग रह रहे हैं. जिनमे 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दो भंडारी सहित 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : हनुमान चालीसा से भागेगा कोरोना, सवा पांच लाख पाठ का संकल्प