ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. किशोर घर से सामान लेने के लिए निकला था, जहां तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.

14 year old teenager died in road accident
सड़क हादसे में किशोर की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: जनपद में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. घर से समान लेने निकले 14 वर्षीय बालक को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.

सड़क हादसे में बालक की मौत
जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहतोरवा निवासी 14 वर्षीय किशोर इन्द्रेश घर का सामान लेने के लिए निकला था. वह एनएच-233 का डिवाइडर पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-233 को जाम कर दिया. एनएच के जाम होने की खबर लगते ही एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए.

सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जा रहा है.
-धर्मेंद्र सचान, सीओ

अंबेडकर नगर: जनपद में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. घर से समान लेने निकले 14 वर्षीय बालक को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.

सड़क हादसे में बालक की मौत
जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहतोरवा निवासी 14 वर्षीय किशोर इन्द्रेश घर का सामान लेने के लिए निकला था. वह एनएच-233 का डिवाइडर पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-233 को जाम कर दिया. एनएच के जाम होने की खबर लगते ही एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए.

सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जा रहा है.
-धर्मेंद्र सचान, सीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.