ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: सभासदों के बीच गाली-गलौच और मारपीट का वीडियो वायरल - viral videos in ambedkar nagar

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में सभासदों के बीच मारपीट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दो गुट एक-दूसरे को गाली-गलौच के साथ ही मारपीट करते दिख रहे हैं.

सभासदों में गाली-गलौज के साथ मारपीट.
सभासदों में गाली-गलौज के साथ मारपीट.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सभासदों के शिष्टाचार बैठक में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामले को बिगड़ता देख नगरपालिका के प्रभारी अध्यक्ष एसडीएम टाण्डा अभिषेक पाठक बैठक छोड़कर बाहर चले गए.

मारपीट का वीडियो वायरल.

नगरपालिका में कुछ दिनों से सभासदों के दो गुटों में बवाल हो रहा है. इस दौरान एक गुट ईओ पर मनमानी करने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरा उसके विरोध में खड़ा है. इस बात को सभासदों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले भी नगर पालिका के तत्कालीन चेयरमैन रेहाना के विरोध में हंगामा हुआ था. इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन की जिम्मेदारी टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक को सौंपी गई है. चूंकि बोर्ड के पिछले बैठक में सभासदों ने हंगामा किया था. इस दौरान कोरम के अभाव में बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

अध्यक्ष एसडीएम अभिषेक पाठक ने सभासदों के साथ एक शिष्टाचार बैठक बुलाई थी. बैठक में ईओ मनोज कुमार को न ही बुलाया गया और न ही वह बैठक में आए. इस दौरान बोर्ड की बैठक चलती रही, जहां सभासदों के पति और प्रतिनिधि के शामिल होने को लेकर हंगामा शुरू हो गया. मामला बिगड़ता देख बोर्ड के अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए.

इसे भी पढ़ें- 55 घंटे के लाॅकडाउन का पालन करने की राम नगरी के संतों ने की अपील

अंबेडकर नगर: नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सभासदों के शिष्टाचार बैठक में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामले को बिगड़ता देख नगरपालिका के प्रभारी अध्यक्ष एसडीएम टाण्डा अभिषेक पाठक बैठक छोड़कर बाहर चले गए.

मारपीट का वीडियो वायरल.

नगरपालिका में कुछ दिनों से सभासदों के दो गुटों में बवाल हो रहा है. इस दौरान एक गुट ईओ पर मनमानी करने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरा उसके विरोध में खड़ा है. इस बात को सभासदों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले भी नगर पालिका के तत्कालीन चेयरमैन रेहाना के विरोध में हंगामा हुआ था. इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन की जिम्मेदारी टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक को सौंपी गई है. चूंकि बोर्ड के पिछले बैठक में सभासदों ने हंगामा किया था. इस दौरान कोरम के अभाव में बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

अध्यक्ष एसडीएम अभिषेक पाठक ने सभासदों के साथ एक शिष्टाचार बैठक बुलाई थी. बैठक में ईओ मनोज कुमार को न ही बुलाया गया और न ही वह बैठक में आए. इस दौरान बोर्ड की बैठक चलती रही, जहां सभासदों के पति और प्रतिनिधि के शामिल होने को लेकर हंगामा शुरू हो गया. मामला बिगड़ता देख बोर्ड के अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए.

इसे भी पढ़ें- 55 घंटे के लाॅकडाउन का पालन करने की राम नगरी के संतों ने की अपील

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.