अम्बेडकरनगर: जिले के जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बर्चस्व स्थापित करने को लेकर राजनीतिक दलों में जंग छिड़ी है. पार्टी प्रत्याशी सुभाष राय के प्रचार में पहुंचे सपा नेता धर्मेंन्द्र यादव ने भाजपा और प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने व्यंग भरे लहजे में कहा कि प्रशासन के लोग जनता के साथ न्याय करें वरना हम सब मिलकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहेंगे कि समय आने पर ऐसे लोगों को यशभारती से नवाजा जाए.
प्रदेश के हर कोने में हो रहा है अत्याचार: धर्मेन्द्र यादव
धर्मेन्द्र यादव कि आजम खां के ऊपर 87 मुकदमें लिख दिए गए यहीं नहीं उनके मां पर भी मुकदमा लिखा गया है. धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज प्रदेश के हर कोने में अत्याचार हो रहा है महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है. साथ ही धर्मेन्द्र यादव ने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली बार उतरी सपा, अवधेश यादव बने प्रत्याशी