अम्बेडकरनगरः जलालपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में रविवार को भाजपा और सपा ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जबकि बसपा ने पहले ही डॉ. छाया वर्मा और कांग्रेस ने सुनील मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह पूर्व विधायक शेरबहादुर सिंह के पुत्र हैं और 2017 के विधानसभा में भी भाजपा से चुनाव लड़े थे, लेकिन इन्हें बसपा से करारी शिकस्त मिली थी, जबकि सपा प्रत्याशी सुभाष राय कई बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. सुभाष राय बीते पंचायत चुनाव में सपा समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें बसपा समर्थित प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था.
बसपा ने युवा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पुत्री डॉ. छाया वर्मा को मैदान में उतारा है. डॉ. छाया पेशे से एक सर्जन हैं और नौकरी छोड़ राजनीति में आई हैं.
कांग्रेस ने अपने जमीनी कार्यकर्ता सुनील मिश्रा पर दांव आजमाया है. सुनील मिश्रा कांग्रेस पार्टी के पुराने जमीनी नेता हैं. जब से इनके नाम की घोषणा की गई है तब से यह क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं.
बता दें कि अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट बसपा विधायक के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है. इस सीट पर सोमवार को नामांकन करने की आखिरी तिथि है.