प्रयागराज: कुंभ मेला प्रयागराज में पहुंचे विदेशियों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया. उनके साथ दिल्ली से जनरल विजय कुमार सिंह की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज में पहुंचा.
सरकार का मकसद था कि यह प्रतिनिधिमंडल यहां की संस्कृति और धरोहर को जाने साथ ही साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिले. प्रतिनिधिमंडल के आए भारत के विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि यहां पर हर देश का एक प्रतिनिधि आया हुआ है. इसमें कॉमन मैन भी है जो भारत की धरोहर को देखें और यहां के कुंभ मेलों के देखें, जिससे भारत की पहचान एक वैश्विक रूप में हो सके.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रयागराज में 185 देशों के लगभग 200 से ऊपर प्रतिनिधि यहां पर आए हुए हैं. यह एक बड़ा डेलिगेशन है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग हैं, जो यहां पर भारत के सांस्कृतिक धरोहर को देखने के लिए आए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि लोग कुंभ मेले के प्राचीन इतिहास को भी देख रहे हैं. साथ ही साथ इस स्थाई आयोजन के बारे में भी जान रहे हैं कि किस तरह से यहां पर यह आयोजन हो रहा है. इसका उद्देश्य यहां पर विदेशियों को भारत की संस्कृति धरोहर को बताना और यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देना है.