ETV Bharat / state

प्रयागराज : खिली धूप तो श्रद्धालुओं से खिलखिला गए संगम नगरी के घाट

author img

By

Published : Feb 1, 2019, 10:38 AM IST

सुबह से घाटों पर बढ़ रही भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को दिखा रही है.

कुंभ मेले में पहुंच रही भीड़.

प्रयागराज : कुंभ मेले में जैसे-जैसे मौसम सामान्य हो रहा है, वैसे-वैसे स्नानार्थियों की भीड़ भी अब बढ़ रही है. संगम की रेती पर पहुंचने वाली ज्यादातर भीड़ अब मौनी अमावस्या का स्नान भी करेगी. आज सुबह-सवेरे संगम क्षेत्र में कल्पवासियों के पास बने घाटों पर जमकर भीड़ दिख रही है. सुबह से घाटों पर बढ़ रही भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को दिखा रही है.

कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली ख्वाहिश त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना होती है. इसके चलते हर रोज त्रिवेणी संगम के दृश्य के साथ बहुभाषी संस्कृति का भी संगम दिखता है. आज सुबह से त्रिवेणी मार्ग और संगम पर मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली. संगम स्नान के बाद आए हुए तीर्थ यात्री अखाड़ों और शिविरों में मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करने और भगवत भजन का आनंद ले रहे हैं.

कुंभ मेले में पहुंच रही भीड़.
undefined

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नजर आज अपने वाहन से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को जगदीश रैंप मार्ग पर ही रोक दिया गया, जिससे संगम पर किसी तरह भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए. इसके लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस बल घाटों और भीड़ वाले स्थानों पर चौकसी बरतते नजर आया.

प्रयागराज : कुंभ मेले में जैसे-जैसे मौसम सामान्य हो रहा है, वैसे-वैसे स्नानार्थियों की भीड़ भी अब बढ़ रही है. संगम की रेती पर पहुंचने वाली ज्यादातर भीड़ अब मौनी अमावस्या का स्नान भी करेगी. आज सुबह-सवेरे संगम क्षेत्र में कल्पवासियों के पास बने घाटों पर जमकर भीड़ दिख रही है. सुबह से घाटों पर बढ़ रही भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को दिखा रही है.

कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली ख्वाहिश त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना होती है. इसके चलते हर रोज त्रिवेणी संगम के दृश्य के साथ बहुभाषी संस्कृति का भी संगम दिखता है. आज सुबह से त्रिवेणी मार्ग और संगम पर मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली. संगम स्नान के बाद आए हुए तीर्थ यात्री अखाड़ों और शिविरों में मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करने और भगवत भजन का आनंद ले रहे हैं.

कुंभ मेले में पहुंच रही भीड़.
undefined

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नजर आज अपने वाहन से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को जगदीश रैंप मार्ग पर ही रोक दिया गया, जिससे संगम पर किसी तरह भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए. इसके लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस बल घाटों और भीड़ वाले स्थानों पर चौकसी बरतते नजर आया.

Intro:प्रयागराज कुम्भ मेला में जैसे जैसे मौसम सामान्य हो रहा है वैसे अब स्नानार्थियों की भीड़ भी अब बढ़ रही रही है, संगम की रेती पर पहुचने वाली यह भीड़ अब ज्यादातर मौनी अमावस्या का स्नान भी करेगी। आज सुबह संगम क्षेत्र में तो भीड़ है ही साथ ही साथ कल्पवासियों के पास बने घाटो पर भीड़ दिख रही है। कुम्भ मेला का यह दृश्य अब अपने पूरे शवाब पर है। सुबह से घाटो पर बढ़ती भीड़ श्रद्धालुओं के उत्साह को प्रदर्शित करता है।


Body:हालांकि कुंभ मेला में यहा पर देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली ख्वाहिश त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना रहता है। जिसके चलते संगम पर हर रोज त्रिवेणी संगम के दृश्य के साथ बहुभाषा संस्कृति का भी संगम दिखता है। आज सुबह से त्रिवेणी मार्ग और संगम अपर मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली। संगम स्नान के बाद आये हुए तीर्थ यात्री अखाड़ो और शिविरों में मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करने और भगवत भजन का आनन्द लेते रहे है।


Conclusion:श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नजर आज अपने वाहन से पहुचने वाले तीर्थ यात्रियों को जगदीश रैंप मार्ग पर ही रोक दिया गया।जिससे संगम पर किसी तरह भीड़ का दबाव न बढ़ने पाये। इसके लिए जगह जगह बैरिकेटिंग की गई थी। सुरक्षा के मद्दे नजर तैनात पुलिस बल घाटो और भीड़ वाले स्थानों पर चोकसी बरतते नजर आया।

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.