अलीगढ़ः जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर 300 की स्पीड में बाइक चलाने के दौरान यूट्यूबर अगस्त्य चौहान सड़क हादसे का शिकार हो गया. इसमें उसकी मौत हो गई. यूट्यूबर अगस्त्य अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से जा टकरायी. इसमें उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया और सिर में बेहद गंभीर चोट लग गई. हादसे में अगस्त्य की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ.
अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाला था. यूट्यूब पर उसका PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल था. उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं. अगस्त ने करीब 16 घंटे पहले यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उसने अपने दोस्तों को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा था. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय प्रोफेशनल वीडियो बनाता था. हालांकि अपने वीडियो में उसने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था और लोगों को तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी.
अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकला था. अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी. अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था. उसने खुद अपने वीडियो में बताया था कि उसने इससे पहले कभी भी 300 की स्पीड से नहीं चला, लेकिन पहली बार 300 की स्पीड से वो बाइक को दौड़ाने की कोशिश करेगा. इस दौरान जब अगस्त्य ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलायी, तो संभाल नही पाया. इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः कौशाम्बी में बाइक सवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घर में कोहराम