अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम के कार्यालय में पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर आग लगाने वाले पवन की गुरुवार को छठवें दिन दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई. क्वार्सी थाना क्षेत्र की निधिवन कालोनी निवासी पवन का 25 मई को कुत्ता भौंकने के कारण पड़ोसी से विवाद हो गया था. मारपीट के दौरान पवन के सिर में चोट लग गई थी.
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप-
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक सप्ताह बाद टिंकू, भगवान और एक अज्ञात के खिलाफ धारा- 307, 323, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की बल्कि विवेचना में जानलेवा हमले की धारा भी हटा दी.
क्या है पूरा मामला-
- 25 मई को कुत्ता भौंकने के कारण पवन का विवाद पड़ोसी से हो गया था.
- मामले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से युवक परेशान था.
- युवक ने 6 जुलाई को भाजपा सांसद के कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की थी.
- पवन को गंभीर हालत में जेएन मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया.
- हालत में सुधार न होने पर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पवन का आईसीयू में उपचार चल रहा था.
गुरुवार को उसे होश आने पर पानी भी पिलाया गया. लेकिन फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इस मामले में पवन सिंह के भाई पंकज सिंह की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी टिंकू के बहनोई भगवान सिंह की तलाश में जुटी है.