ETV Bharat / state

जब कहीं नहीं मिला न्याय तो हताश युवक ने सांसद कार्यालय पर खुद को लगाई आग - अलीगढ़ में अपराध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में सिस्टम के आगे बेबस एक युवक आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया. शनिवार शाम सांसद के कार्यालय पर उस युवक ने खुद पर कैरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

युवक ने खुद को लगाई आग
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 10:21 AM IST

अलीगढ़: पुलिसिया सिस्टम के मकड़जाल में फंसकर हताश युवक की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस की चौखट पर भी कई बार दौड़ा. सांसद सतीश गौतम के पास भी पहुंचा, लेकिन कहीं उसे राहत नहीं मिली. शनिवार शाम को सांसद के कार्यालय पर युवक ने खुद को आग लगा ली.

युवक की हालत गंभीर


क्या है पूरा मामला-

  • थाना क्वार्सी के निधिवन कॉलोनी के रहने वाले पवन की अपने पड़ोसियों से कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया था.
  • इसके बाद पड़ोसियों ने पवन के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी.
  • दो जून को पीड़ित पवन ने थाना क्वार्सी में धारा 452, 323, 504, 506 और धारा 307 में मुकदमा दर्ज कराया.
  • पीड़ित का आरोप है कि थाने की पुलिस ने धारा 307 हटाते हुए आरोपियों का धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया.
  • वहीं पवन पर उसके पड़ोसी ने क्रास एफआईआर करा दी.
  • पीड़ित का आरोप है कि जब उसने थाने के दारोगा से सवाल किया तो थाना क्वार्सी की पुलिस ने जेल में डालने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया.
  • इसके बाद वह थाना, पुलिस चौकी, सांसद के पास दौड़ता रहा.
  • इतना ही नहीं उसने लखनऊ में मुख्यमंत्री तक से अपनी पीड़ा बयां की, लेकिन आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला.

न्याय की आस लेकर पवन शनिवार को एक बार फिर सांसद सतीश गौतम के पास पहुंचा. थाना क्वार्सी पुलिस की शिकायत के लिए सांसद की चौखट पर इंतजार भी किया, लेकिन जब वह हताश हो गया तो कैरोसिन का तेल डाल कर खुद को आग लगा लिया.

घटना की जानकारी जैसे ही सांसद कार्यालय में मौजूद लोगों को हुई तो आनन-फानन में भीड़ एकत्रित हो गई और पवन को आग से बचाया गया. पवन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर सांसद सतीश गौतम, एसएसपी आकश कुलहरि भी पहुंचे. एसएसपी आकाश कुलहरि ने धारा 307 क्यों हटाई इस पर क्षेत्राधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मामले में विवेचना करने वाले दारोगा से भी रिपोर्ट मांगी गई है. एसएसपी ने दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

अलीगढ़: पुलिसिया सिस्टम के मकड़जाल में फंसकर हताश युवक की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस की चौखट पर भी कई बार दौड़ा. सांसद सतीश गौतम के पास भी पहुंचा, लेकिन कहीं उसे राहत नहीं मिली. शनिवार शाम को सांसद के कार्यालय पर युवक ने खुद को आग लगा ली.

युवक की हालत गंभीर


क्या है पूरा मामला-

  • थाना क्वार्सी के निधिवन कॉलोनी के रहने वाले पवन की अपने पड़ोसियों से कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया था.
  • इसके बाद पड़ोसियों ने पवन के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी.
  • दो जून को पीड़ित पवन ने थाना क्वार्सी में धारा 452, 323, 504, 506 और धारा 307 में मुकदमा दर्ज कराया.
  • पीड़ित का आरोप है कि थाने की पुलिस ने धारा 307 हटाते हुए आरोपियों का धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया.
  • वहीं पवन पर उसके पड़ोसी ने क्रास एफआईआर करा दी.
  • पीड़ित का आरोप है कि जब उसने थाने के दारोगा से सवाल किया तो थाना क्वार्सी की पुलिस ने जेल में डालने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया.
  • इसके बाद वह थाना, पुलिस चौकी, सांसद के पास दौड़ता रहा.
  • इतना ही नहीं उसने लखनऊ में मुख्यमंत्री तक से अपनी पीड़ा बयां की, लेकिन आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला.

न्याय की आस लेकर पवन शनिवार को एक बार फिर सांसद सतीश गौतम के पास पहुंचा. थाना क्वार्सी पुलिस की शिकायत के लिए सांसद की चौखट पर इंतजार भी किया, लेकिन जब वह हताश हो गया तो कैरोसिन का तेल डाल कर खुद को आग लगा लिया.

घटना की जानकारी जैसे ही सांसद कार्यालय में मौजूद लोगों को हुई तो आनन-फानन में भीड़ एकत्रित हो गई और पवन को आग से बचाया गया. पवन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर सांसद सतीश गौतम, एसएसपी आकश कुलहरि भी पहुंचे. एसएसपी आकाश कुलहरि ने धारा 307 क्यों हटाई इस पर क्षेत्राधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मामले में विवेचना करने वाले दारोगा से भी रिपोर्ट मांगी गई है. एसएसपी ने दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में सिस्टम के आगे बेबस एक युवक को आत्मघाती कदम  उठाने के लिए मजबूर कर दिया.पुलिसिया सिस्टम के मकड़जाल में फंस कर निराश युवक की आशा ने दम तोड़ दिया.मायूस युवक सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मिल कर न्याय की गुहार लगाई थी .पुलिस की चौखट पर भी कई बार दौड़ा.सांसद सतीश गौतम के पास भी पहुंचा . लेकिन कोई राहत नहीं मिली . और शनिवार शाम को सांसद के कार्यालय पर कैरोसिन का तेल अपने ऊपर डाल कर आग लगा लिया.गंभीर हालत में युवक को जे एन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. 







Body:थाना क्वार्सी के निधिवन कालोनी के रहने वाले पवन की पड़ोस के रहने वाले युवकों से कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया था.पड़ोसी ने पवन को घर में घुस कर मारा था.इस घटना को लेकर पवन ने थाना क्वार्सी में दो जून को धारा 452,323,504,506 और धारा 307 में मुकदमा दर्ज कराया . लेकिन थाने की पुलिस ने धारा 307 हटाते हुए आरोपियों को धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया. मेडिकल के आधार पर धारा 307 लगाई गई थी.वहीं पीड़ित पवन पर पड़ोसी पिंटू ने थाने में क्रास एफआईआर करा दिया.जब पवन ने थाने के दारोगा से सवाल किया.तो थाना क्वार्सी की पुलिस ने जेल में डालने की धमकी देते हुए भगा दिया. फिर थाना , पुलिस चौकी,सांसद के पास दौड़ते भागते एक महीना हो गया.इतना ही नहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री तक अपनी पीड़ा बयां की.लेकिन आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला.  



Conclusion:न्याय की आस लेकर पवन आज फिर सांसद सतीश गौतम के पास आया .थाना क्वार्सी पुलिस की शिकायत के लिए सांसद की चौखट पर  इंतजार भी किया. लेकिन जब हताश हो गया तो कैरोसिन का तेल डाल कर खुद को आग लगा लिया. घटना की जानकारी जैसे ही सांसद कार्यालय में  मौजूद लोगों को हुई तो आनन-फानन में भीड़ एकत्रित हो गई और पवन को आग से बचाया गया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.  जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं. फिलहाल पवन की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर सांसद सतीश गौतम, एसएसपी आकश कुलहरि भी पहुंचे. एसएसपी आकाश कुलहरि ने धारा 307 क्यों हटाई ?  इस पर क्षेत्राधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.मामले में विवेचना करने वाले दारोगा से भी रिपोर्ट मांगी है. और दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बाइट - टीकम सिंह, परिजन
बाइट - आकाश कुलहरि, एसएसपी , अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ
9837830535

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.