अलीगढ़: जिले में रुपयों के लेन-देन में युवक को घर बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना थाना सिविल लाइन के जमालापुर के गुलजार गली की है. जांच में पता चला है कि आरोपी ने हत्या से पहले युवक को धमकी दी थी.
थाना सिविल लाइन के जमालापुर की गुलजार निवासी मोहम्मद शाहिद का बेटा साजिद (27) शनिवार रात घर पर था. लेकिन, कुछ देर बाद गोलू नाम का युवक अपने साथी के साथ साजिद को घर पर बुलाने आया. हालांकि, पहले तो पिता ने साजिद को मना किया, लेकिन घर की दूसरी मंजिल से साजिद नीचे आकर घर से 10-12 कदम आगे गया.
इस दौरान साजिद और गोलू में बातचीत के दौरान विवाद हो गया. गोलू ने साजिद को गोली मार दी. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही साजिद जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में परिजनों ने साजिद को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पूछताछ में पिता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि गोलू चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. उन्होंने बताया कि बेटे साजिद की कोई रंजिश नहीं थी.
घटना के संबंध में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि साजिद को उसकी ही बिरादरी के एक साथी ने घर से बुलाया था. पैसे के लेनदेन में विवाद होने के चलते साजिद को गोली मार दी. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया इस संबंध में जांच जारी है.