अलीगढ़: जिले में एक तरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने अजीबो-गरीब हरकत की है. युवती के शादी से मना करने पर युवक ने मोहल्ले और बाजार में युवती की गुमशुदगी के पोस्टर लगवा दिए. दीवारों पर पोस्टर पढ़ने के बाद परिजनों के साथ युवती एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत की.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र का है.
- दरअसल एक सिरफिरे आशिक ने शादी से मना करने पर युवती के जगह-जगह गुमशुदगी के पोस्टर लगवा दिए.
- पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसके साथ कोचिंग करता था.
- वहीं एसएसपी ने मामले में मुकदमा दर्जकर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
थाना गांधी पार्क की एक युवती ने बताया कि कोचिंग के दौरान उसकी एक युवक से दोस्ती थी. उसने कहीं से फोटो लेकर गुमशुदा का पोस्टर फोटो छपवा दिया है. पीड़ित युवती का मोबाइल नंबर जो बंद हो गया था, उसको एक्टिवेट कराकर युवक ने वह नंबर पोस्टर पर डाल रखा है. इस सूचना पर थाना इगलास के जो प्रभारी निरीक्षक है. उनको बता दिया गया है. आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
- अनिल समानिया, सीओ द्वितीय, अलीगढ़