ETV Bharat / state

अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का देखा मॉडल - Raja Mahendra Pratap Singh State University

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 3D मॉडल को पीडब्ल्यूडी के नोडल कार्यालय विभाग में रखा गया है. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के मॉडल की वीडियो फिल्म व निर्माण कार्य के प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी ली. विश्वविद्यालय निर्माण के प्रथम चरण में 101 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की गई है. विश्वविद्यालय को जनवरी 2023 तक पूरा करने का समय दिया गया है. लोधा क्षेत्र में 93 एकड़ जमीन पर राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है.

अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, पीएम के विश्वविद्यालय आधारशिला कार्यक्रम के तैयारियों की करेंगे समीक्षा
अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, पीएम के विश्वविद्यालय आधारशिला कार्यक्रम के तैयारियों की करेंगे समीक्षा
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 4:09 PM IST

अलीगढ़: पीएम मोदी 14 सितंबर को जनपद में प्रस्तावित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को सीएम योगी जनपद में पहुंच चुके हैं. यहां वह लोधा इलाके में स्थित राजकीय विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह की भूमि का निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे और इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों संग बैठक भी करेंगे. वह सभास्थल का निरीक्षण करने भी जाएंगे.

तैयारियों का जायजा लेने के लिए योगी पहुंचे अलीगढ़

प्रधानमंत्री के आगमन वाले दिन लोधा ब्लॉक में आयोजित सभा में एक लाख लोगों के शामिल होने का कार्यक्रम है. अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, आगरा मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के लोग इसमें शामिल होंगे. इस दौरान राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर सहित 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं. उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद है. वहीं मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है. इस दौरान भाजपा विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मॉडल को देखा, इस दौरान उन्होेंने मॉडल में कुछ फेरबदल की बात भी कही. कमरे और लाइब्रेरी की जगह को और सुव्यवस्थित करने के लिए कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

सीएम ने देखा राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल.

93 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा विवि

बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 3D मॉडल को पीडब्ल्यूडी के नोडल कार्यालय विभाग में रखा गया है. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के मॉडल की वीडियो फिल्म व निर्माण कार्य के प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी ली. विश्वविद्यालय निर्माण के प्रथम चरण में 101 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की गई है. विश्वविद्यालय को जनवरी 2023 तक पूरा करने का समय दिया गया है. लोधा क्षेत्र में 93 एकड़ जमीन पर राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल

सीएम से पहले डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे किया लोधा क्षेत्र का निरीक्षण

सीएम के आगमन से पहले बुधवार को डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने लोधा क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 सितंबर अलीगढ़ दौरे से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अलीगढ़ के लिए कई मायनों में खास होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सौ करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं बार विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए यहां आ रहे हैं. इससे पहले अलीगढ़ में चार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं. इस बार पीएम मोदी यहां डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, धनीपुर मिनी एयरपोर्ट, ट्रांसपोर्ट नगर, हरदुआगंज तापीय परियोजना 660 मेगाबाइट की नई यूनिट, अटल आवासीय विद्यालय सहित कुछ बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और कुछ योजनाओं का लोकार्पण करेंगें.

डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण.
डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण.

गौरतबल है कि शिक्षा के जरिए सामाजिक परिवर्तन का सपना देखने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना में भू-दान किया था. इतिहास के पन्नों में इस 'जाट आइकॉन' को भुला दिया गया. हालांकि अब उनके नाम से राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है. यूपी की सत्ता संभालने के बाद 14 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह को यथोचित सम्मान दिलाने की बात कही थी जिसे अब साकार किया जा रहा है.

अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ
अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी, अनुराग ठाकुर सहित सात सह प्रभारी

कौन थे राजा महेंद्र प्रताप सिंह

इतिहास के जानकारों के अनुसार राजा महेंद्र प्रताप का जन्म 01 दिसंबर 1886 को एक जाट परिवार में हुआ था. वह मुरसान रियासत के शासक थे. यह रियासत वर्तमान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में थी. वे राजा घनश्याम सिंह के तृतीय पुत्र थे. जब वो 3 साल के ही थे, तब हाथरस के राजा हरनारायण सिंह ने उन्हें पुत्र के रूप में गोद ले लिया. साल 1902 में उनका विवाह बलवीर कौर से हुआ जो जिन्द रियासत के सिद्धू जाट परिवार की थीं. विवाह के समय वे कॉलेज की शिक्षा ले रहे थे.

पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव पर फ़ोकस, 14 सितंबर को अलीगढ़ के बाद 26 को फिर आएंगे यूपी, देंगे सौगात

लखनऊ. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना फोकस उत्तर प्रदेश की तरफ कर लिया है. 14 सितंबर को अलीगढ़ के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं इसके ठीक बाद पीएम मोदी 26 सितंबर को यूपी दौरे पर आएंगे और प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लग रहा है. वह 26 सितंबर को लखनऊ आएंगे और तमाम बड़ी योजनाओं की सौगात राजधानीवासियों को देंगे.

14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी
14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और वह नगर विकास विभाग के अंतर्गत तमाम विकास से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं. उनके 26 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं.

इससे पहले 14 सितंबर को वह अलीगढ़ आ रहे हैं. जहां जाट राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनने वाली यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे तो वहीं एक कॉरीडोर का भी शिलान्यास करेंगे.

26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में कई योजनाओं की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर एक तरफ जहां चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. वहीं, विकास योजनाओं के माध्यम से जनता को सौगात देकर चुनाव में लाभ लेने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के भी उत्तर प्रदेश में दौरे लगने का सिलसिला शुरू हो रहा है.

अलीगढ़: पीएम मोदी 14 सितंबर को जनपद में प्रस्तावित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को सीएम योगी जनपद में पहुंच चुके हैं. यहां वह लोधा इलाके में स्थित राजकीय विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह की भूमि का निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे और इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों संग बैठक भी करेंगे. वह सभास्थल का निरीक्षण करने भी जाएंगे.

तैयारियों का जायजा लेने के लिए योगी पहुंचे अलीगढ़

प्रधानमंत्री के आगमन वाले दिन लोधा ब्लॉक में आयोजित सभा में एक लाख लोगों के शामिल होने का कार्यक्रम है. अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, आगरा मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के लोग इसमें शामिल होंगे. इस दौरान राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर सहित 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं. उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद है. वहीं मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है. इस दौरान भाजपा विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मॉडल को देखा, इस दौरान उन्होेंने मॉडल में कुछ फेरबदल की बात भी कही. कमरे और लाइब्रेरी की जगह को और सुव्यवस्थित करने के लिए कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

सीएम ने देखा राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल.

93 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा विवि

बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 3D मॉडल को पीडब्ल्यूडी के नोडल कार्यालय विभाग में रखा गया है. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के मॉडल की वीडियो फिल्म व निर्माण कार्य के प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी ली. विश्वविद्यालय निर्माण के प्रथम चरण में 101 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की गई है. विश्वविद्यालय को जनवरी 2023 तक पूरा करने का समय दिया गया है. लोधा क्षेत्र में 93 एकड़ जमीन पर राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मॉडल

सीएम से पहले डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे किया लोधा क्षेत्र का निरीक्षण

सीएम के आगमन से पहले बुधवार को डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने लोधा क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 सितंबर अलीगढ़ दौरे से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अलीगढ़ के लिए कई मायनों में खास होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सौ करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं बार विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए यहां आ रहे हैं. इससे पहले अलीगढ़ में चार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं. इस बार पीएम मोदी यहां डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, धनीपुर मिनी एयरपोर्ट, ट्रांसपोर्ट नगर, हरदुआगंज तापीय परियोजना 660 मेगाबाइट की नई यूनिट, अटल आवासीय विद्यालय सहित कुछ बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और कुछ योजनाओं का लोकार्पण करेंगें.

डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण.
डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण.

गौरतबल है कि शिक्षा के जरिए सामाजिक परिवर्तन का सपना देखने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना में भू-दान किया था. इतिहास के पन्नों में इस 'जाट आइकॉन' को भुला दिया गया. हालांकि अब उनके नाम से राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है. यूपी की सत्ता संभालने के बाद 14 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह को यथोचित सम्मान दिलाने की बात कही थी जिसे अब साकार किया जा रहा है.

अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ
अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी, अनुराग ठाकुर सहित सात सह प्रभारी

कौन थे राजा महेंद्र प्रताप सिंह

इतिहास के जानकारों के अनुसार राजा महेंद्र प्रताप का जन्म 01 दिसंबर 1886 को एक जाट परिवार में हुआ था. वह मुरसान रियासत के शासक थे. यह रियासत वर्तमान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में थी. वे राजा घनश्याम सिंह के तृतीय पुत्र थे. जब वो 3 साल के ही थे, तब हाथरस के राजा हरनारायण सिंह ने उन्हें पुत्र के रूप में गोद ले लिया. साल 1902 में उनका विवाह बलवीर कौर से हुआ जो जिन्द रियासत के सिद्धू जाट परिवार की थीं. विवाह के समय वे कॉलेज की शिक्षा ले रहे थे.

पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव पर फ़ोकस, 14 सितंबर को अलीगढ़ के बाद 26 को फिर आएंगे यूपी, देंगे सौगात

लखनऊ. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना फोकस उत्तर प्रदेश की तरफ कर लिया है. 14 सितंबर को अलीगढ़ के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं इसके ठीक बाद पीएम मोदी 26 सितंबर को यूपी दौरे पर आएंगे और प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लग रहा है. वह 26 सितंबर को लखनऊ आएंगे और तमाम बड़ी योजनाओं की सौगात राजधानीवासियों को देंगे.

14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी
14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और वह नगर विकास विभाग के अंतर्गत तमाम विकास से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं. उनके 26 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं.

इससे पहले 14 सितंबर को वह अलीगढ़ आ रहे हैं. जहां जाट राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनने वाली यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे तो वहीं एक कॉरीडोर का भी शिलान्यास करेंगे.

26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में कई योजनाओं की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर एक तरफ जहां चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. वहीं, विकास योजनाओं के माध्यम से जनता को सौगात देकर चुनाव में लाभ लेने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के भी उत्तर प्रदेश में दौरे लगने का सिलसिला शुरू हो रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.