अलीगढ़: जिले में मंगलवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करने रेसलर योगेश्वर दत्त पहुंचे. इस दौरान वह एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बोले. उन्होंने कि इस बार चैम्पियनशिप में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. हिंदुस्तानी कुश्ती का पूरे विश्व में नाम है.
एशियन चैंपियनशिप के बाद ओलंपिक में मेडल हासिल करना सभी पहलवानों का लक्ष्य होता है और यह रास्ता एशियन चैम्पियनशिप से होकर आगे बढ़ता है. उन्होंने बताया कि बजरंग पुनिया, विनेश, रवि, दीपक, साक्षी से गोल्ड की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुश्ती के लिए हरियाणा सरकार ने बहुत अच्छी पहल की हुई है. कुश्ती के खेल के लिए हरियाणा में अच्छा महौल है. उन्होंने कहा कि गांव से आने वाले बच्चों को सुविधा नहीं मिल पाती है. अगर गांवों में सुविधा अच्छी मिलेगी, तो यह कुश्ती के लिए अच्छा होगा.
अपनी राजनीतिक पारी का अनुभव बताते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुश्ती एकेडमी के साथ समाज में लोगों से मिलते रहते हैं. लोगों की समस्याओं को सरकार के माध्यम से दूर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा काम सेवा करना है और उसमें हम लगे हुए हैं.