ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोविड अस्पताल में संक्रमितों को परोसी जा रही कीड़े वाली खिचड़ी - aligarh latest news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित जीवन ज्योति कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को घटिया खाना दिया जा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि संक्रमित को परोसी गई खिचड़ी में कीड़े तैर रहे हैं.

aligarh news
कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को खाने में दिया जा रहा घटिया खाना.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:16 PM IST

अलीगढ़: जिले के निजी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कोविड अस्पताल में मरीजों को घटिया भोजन दिया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के खाने में कीड़े निकले हैं. मरीज को परोसी गई खिचड़ी में कीड़े दिखाई दे रहे हैं.

ये मामला महानगर के जीवन ज्योति अस्पताल का है. घटना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में आने पर अस्पताल को नोटिस भेज कर चेतावनी दी गई है. सीएमओ ने कहा है कि अगर फिर से शिकायत मिलती है तो अस्पताल से अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा.

कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को खाने में दिया जा रहा घटिया खाना.

कोविड अस्पतालों में दिया जा रहे भोजन में कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है. कोरोना मरीज को पौष्टिक आहार देने की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अलीगढ़ के जीनव ज्योति अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अस्पताल की हकीकत बयां करता है. हालांकि सुबह ही एसडीएन कोल संजीव ओझा, एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और अस्पताल में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, लेकिन भोजन व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखी. खिचड़ी में तैर रहे कीड़े दर्शाते हैं कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं है.
सीएमओ भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि अव्यवस्था की शिकायत मिली थी. अब लिखित में चेतावनी देने जा रहे हैं. खाना बनाते समय पूरी सफाई का ध्यान रखा जाए. यदि अनुबंध का उल्लघंन करते हैं तो जमानत राशि जब्त हो जाएगी. अस्पताल को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड मरीज को यथा संभव पौष्टिक आहार देने का नियम है. एक दिन में कोविड मरीज के लिये सौ रुपये के खाने का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल को कोविड वार्ड को खत्म करके अतरौली के एल 1 अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं.

अलीगढ़: जिले के निजी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कोविड अस्पताल में मरीजों को घटिया भोजन दिया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के खाने में कीड़े निकले हैं. मरीज को परोसी गई खिचड़ी में कीड़े दिखाई दे रहे हैं.

ये मामला महानगर के जीवन ज्योति अस्पताल का है. घटना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में आने पर अस्पताल को नोटिस भेज कर चेतावनी दी गई है. सीएमओ ने कहा है कि अगर फिर से शिकायत मिलती है तो अस्पताल से अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा.

कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को खाने में दिया जा रहा घटिया खाना.

कोविड अस्पतालों में दिया जा रहे भोजन में कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है. कोरोना मरीज को पौष्टिक आहार देने की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अलीगढ़ के जीनव ज्योति अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अस्पताल की हकीकत बयां करता है. हालांकि सुबह ही एसडीएन कोल संजीव ओझा, एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और अस्पताल में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, लेकिन भोजन व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखी. खिचड़ी में तैर रहे कीड़े दर्शाते हैं कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं है.
सीएमओ भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि अव्यवस्था की शिकायत मिली थी. अब लिखित में चेतावनी देने जा रहे हैं. खाना बनाते समय पूरी सफाई का ध्यान रखा जाए. यदि अनुबंध का उल्लघंन करते हैं तो जमानत राशि जब्त हो जाएगी. अस्पताल को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड मरीज को यथा संभव पौष्टिक आहार देने का नियम है. एक दिन में कोविड मरीज के लिये सौ रुपये के खाने का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल को कोविड वार्ड को खत्म करके अतरौली के एल 1 अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.