अलीगढ़: जिले में महिला होमगार्डों की ड्यूटी नहीं लग रही है, जिसके चलते सभी महिलाएं मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. इस बात से परेशान कई महिला होमगार्ड शनिवार को शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचीं. महिलाओं का कहना है कि अगस्त के बाद से उनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है, जिसके चलते वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गई हैं.
महिला होमगार्ड रेखा सक्सेना का कहना है कि हमारी सभी महिलाएं इसी पर आश्रित हैं. कोई ऐसी महिला नहीं है, जिनके यहां कोई गवर्नमेंट जॉब में हो. हमें दो-दो महीने के लिए बैठा दिया जाता है, जिससे हमारी महिलाएं, बहनें बहुत परेशान हैं अपने घर का खर्चा नहीं चला पा रही हैं. बच्चे पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं. हम अपनी समस्या लेकर कप्तान साहब के पास आए हैं.
यह भी पढ़ें: निर्भया केस : हाईकोर्ट ने दोषियों, जेल प्रशासन को भेजा नोटिस, मामले की सुनवाई कल
हम सभी महिलाएं ड्यूटी के लिए बहुत परेशान हैं और चार-पांच महीने से तनख्वाह भी नहीं मिल रही है. पहले हम लोगों को ड्यूटी ठीक-ठाक मिलती थी, लेकिन अब कुछ टाइम से हमारी महिलाओं को ड्यूटी नहीं मिल रही है. हमारे विभाग में 55 महिलाएं हैं, जिनमें से कुल 33 महिलाओं को ड्यूटी मिलती है बाकी की 20- 25 महिलाएं बैठा दिया जाता है.रीता चौधरी, महिला होमगार्ड
हम दो महीने से घर बैठे हैं. मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं है. ड्यूटी हमारी यहां से कम कर दी गई है. हम चाहते हैं ड्यूटी हमको रेगुलर मिलनी चाहिए. कप्तान साहब से मिलने आए हैं.सुमन शर्मा , महिला होमगार्ड