अलीगढ़: अलीगढ़ में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सिद्धेश्वर मंदिर से दालमंडी तक श्री राम दरबार की फोटो के साथ जुलूस यात्रा निकाली गई. इस दौरान मातृशक्ति ने जय श्रीराम के नारे लगाएं. हालांकि निधि संग्रह अभियान मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन जन जागरूकता अभियान अलीगढ़ के गली-गली और मोहल्लों में चलाया जा रहा है. हर जगह मुख्य चौराहों पर राम मंदिर धन संग्रह अभियान के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं.
रामभक्त बहनों ने चलाया जनजागरण अभियान
14 जनवरी तक राममंदिर निर्माण के लिए जनजागरण अभियान अलीगढ़ में रामभक्त बहनों ने शुरू कर दिया है. 15 जनवरी से 22 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. हालांकि निधि संग्रह का कोई लक्ष्य नहीं है, लेकिन मंदिर को भव्य बनाने के लिए हर घर और हर परिवार से संग्रह किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहक डॉ. निशा शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की आधार शक्ति नारी है और बिना नारी के जन जागरण संभव नहीं है.
मंदिर भव्य बनाएंगे के लगाए नारे
अलीगढ़ में नारी शक्ति ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है. मातृशक्ति को आह्वान किया गया है कि वे किसी भी जाति से हो, लेकिन अभियान में एक साथ आएं और श्री राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए सहयोग अभियान से जुड़ें. जनजागरण अभियान में लोगों को जागरुक करने के लिए नारे भी लगाए जा रहे हैं. अब नारा दिया जा रहा है कि मंदिर भव्य बनाएंगे, राम लला हम आएंगें.