अलीगढ़: बुधवार को पड़ोसी के तंज से परेशान महिला ने 4 माह की अबोध बच्ची के साथ गंग नहर में छलांग लगा दी. स्थानीय निवासियों और गोताखोरों ने नहर में कूद कर महिला और बच्ची की जान बचा ली. मासूम बच्ची की हालत गंभीर है. जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस के सामने रो-रोकर अपने उत्पीड़न का दर्द बयां किया. घटना थाना दादों इलाके की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
थाना दादों इलाके की रहने वाली एक महिला अपने पड़ोसी के तंज से परेशान थी. महिला का आरोप है कि घर से निकलने पर आए दिन पड़ोसी तंज कसता था. जिससे महिला परेशान थी. महिला ने बताया कि पति बाहर रह कर नौकरी करता है. महिला की चार लड़कियां और एक बेटा है. रोज-रोज के कमेंट से महिला ने तंग आकर अपनी चार माह की अबोध बच्ची के साथ गंग नहर में जान देने के लिए कूद गई.
राहगीरों और ग्रामीणों ने जब महिला को बच्चे के साथ महर में कूदते देखा तो शोर मच गया. महिला को बचाने के लिए गोताखोर और स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगा दी. गोताखोरों की मदद से महिला और उसकी बच्ची को बमुश्किल बाहर निकाला गया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- पेशाब करने पर ऐसी पिटाई...देखिए वीडियो
महिला ने बताया कि उसके चरित्र को लेकर पड़ोस के लोग तंज कसते हैं. महिला से अभद्रता करते हैं. वह घर से बाहर नहीं निकल सकती. महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी उसके साथ जबरदस्ती करते हैं. महिला ने बताया कि बच्चे जब स्कूल गए थे. तभी चार माह की मासूम को लेकर गंग नहर में कूद गई. महिला का आरोप है कि पड़ोसी पैसे वाले है और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.
महिला कि तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गांव के प्रधान ने बताया कि महिला परेशान थी. घर से निकल कर गंग नहर में जान देने के लिए बच्ची के साथ कूदी थी. जिसे गोताखोर की मदद से बचाया गया. घटना के बाद थाना दादों पुलिस ने महिला को परेशान करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.