ETV Bharat / state

दहेज में भैंस न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला - woman expelled from home

अलीगढ़ में एक परिवार ने विवाहिता को महज इसलिये घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि दहेज में भैंस देने की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला के साथ दहेज उत्पीड़न
महिला के साथ दहेज उत्पीड़न
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:43 PM IST

अलीगढ़: गंगीरी थाना क्षेत्र स्थित केसरी गांव में एक परिवार ने दहेज में भैंस की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-लुट गईं बेटी की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात

जिले में जहां रोजाना महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं घर की चारदीवारी में बैठी महिलाओं को भी घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला गंगीरी थाना क्षेत्र स्थित केसरी गांव से सामने आया है, जहां पर दहेज में भैंस न मिलने की खातिर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें-दहेज में नहीं मिले रुपये तो 2 बच्चों सहित पत्नी को घर से निकाला

पुलिस के मुताबिक, जिला कासगंज के थाना पटियाली स्थित गांव नगला झंडी निवासी सबल सिंह का आरोप है कि उनकी भांजी शशि देवी की शादी तीन साल पहले गांव केसरी निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति संदीप दहेज की मांग कर रहा था. दहेज में भैंस की मांग पूरी न होने पर पति उसे आए-दिन मारता पीटता था. शुक्रवार की शाम पति संदीप व उसके परिवार वालों ने पीट-पीटकर शशि को घर से निकाल दिया. गंगीरी थाना प्रभारी के अनुसार विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: गंगीरी थाना क्षेत्र स्थित केसरी गांव में एक परिवार ने दहेज में भैंस की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-लुट गईं बेटी की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात

जिले में जहां रोजाना महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं घर की चारदीवारी में बैठी महिलाओं को भी घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला गंगीरी थाना क्षेत्र स्थित केसरी गांव से सामने आया है, जहां पर दहेज में भैंस न मिलने की खातिर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें-दहेज में नहीं मिले रुपये तो 2 बच्चों सहित पत्नी को घर से निकाला

पुलिस के मुताबिक, जिला कासगंज के थाना पटियाली स्थित गांव नगला झंडी निवासी सबल सिंह का आरोप है कि उनकी भांजी शशि देवी की शादी तीन साल पहले गांव केसरी निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति संदीप दहेज की मांग कर रहा था. दहेज में भैंस की मांग पूरी न होने पर पति उसे आए-दिन मारता पीटता था. शुक्रवार की शाम पति संदीप व उसके परिवार वालों ने पीट-पीटकर शशि को घर से निकाल दिया. गंगीरी थाना प्रभारी के अनुसार विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.