अलीगढ़: महिला ने फेसबुक के जरिए पहले एक आदमी और उसकी बेटियों से दोस्ती बढ़ाई और कुछ ही दिनों में उससे शादी कर ली. चौथी शादी कर रही इस महिला के इरादे कुछ और ही थे. आरोप है कि महिला अपनी सौतेली बेटियों को नशे की दवाएं देती थी और फिर उनके साथ गलत काम करती थी. एसएसपी के आदेश पर महिला थाने में सौतेली मां के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सौतेली मां को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महत्वपूर्ण बातें-
- महिला ने फेसबुक पर की दोस्ती, फरवरी में रचाई शादी.
- शादी के बाद से सभी घरवालों को खिलाती थी नशे की दवा.
- बड़ी बेटी की तहरीर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पुलिस के अनुसार, सासनी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया. व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद फेसबुक फ्रेंड से इसी साल 14 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली. पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. आरोपी महिला खुद को नर्स बताती थी और शादी के बाद से ही पूरे परिवार को ताकत की दवा खिलाती थी. महिला कहती थी कि इससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दवा के असर से पति भी बेहोश हो जाता था. इसके बाद वह बेटियों के साथ छेड़छाड़ करती थी. इतना ही नहीं वह नाबालिग बेटियों को एकांत में बुलाकर अश्लील वीडियो भी दिखाती थी.
जब बेटियों ने सौतेली मां की बात मानने से इनकार कर दिया, तो वह महिला पति को झूठे केस में फंसा कर परेशान करने लगी. इसके बाद बड़ी बेटी ने अपने पिता को सौतेली मां के चुंगल से निकालने के लिए थाना सासनी गेट व एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी. वहीं हिन्दू महासभा की सचिव पूजा शकुन पांडेय ने भी पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. एसएसपी मुनिराज जी ने आरोपी महिला के खिलाफ महिला थाने को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. महिला थाने में सौतेली मां के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, महिला पर इससे पहले भी तीन शादियां करने का आरोप है. पहली शादी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुई थी, उसकी मौत अलीगढ़ के क्वारसी क्षेत्र में हो गई थी. दूसरी शादी छेरत के रहने वाले व्यक्ति से की, जिसे महिला ने छोड़ दिया. तीसरी शादी जलालपुर के रहने वाले व्यक्ति से की, उसे भी शादी के बाद छोड़ दिया. इसके बाद सासनी गेट के रहने वाले व्यक्ति से उसने शादी रचाई. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला शातिर किस्म की है और उसने पीड़ित को 14 दिन के अंदर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. वहीं पीड़ित पति अब महिला से छुटकार चाहता है.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण