अलीगढ़: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पलवल-टप्पल अलीगढ़ एसएच 22 मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य काफी समय से रुका हुआ था. पेड़ों का कटान न होने के कारण इस कार्य में देरी हो रही थी, लेकिन अब पेड़ों के काटने की अनुमति मिल गई है और कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा.
दो साल से रुका हुआ था कार्य
अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कार्य दो साल से रुका हुआ था. इस मामले में कमिश्नर ने प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण को दो मार्च को पत्राचार किया था. शासन में विभिन्न स्तरों पर प्रयास करते हुए पेड़ों और वृक्षों के कटान की स्वीकृति के लिए कोशिश की गई थी. अंत में लखनऊ में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की बैठक में पेड़ों के कटान को हरी झंडी दे दी गई है.
जल्द ही शुरू होगा काम
अलीगढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं का कार्य समय से पूर्ण हो जाना ही शासकीय धनराशि का सदुपयोग माना जाता है. ऐसा ना होने पर जनता की कमाई और टैक्स का पैसा लंबित पड़ी परियोजनाओं के चलते व्यर्थ ही जाता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह शीघ्रता से कार्य आरंभ करें.