ETV Bharat / state

अलीगढ़: शिक्षक एमएलसी चुनाव में 91 बूथों पर होगा मतदान

अलीगढ़ जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:30 PM IST

अलीगढ़: जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगरा खण्ड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है. नाम निर्देशनों की जांच 13 और नाम वापसी 17 नवम्बर तक होगी. उन्होंने बताया कि मतदान 1 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक होगा. मतगणना 03 दिसम्बर को होगी और 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचक नियंत्रण कक्ष की स्थापना एडीएम वित्त के नेतृत्व में कर दी गयी है.

91 बूथों पर 47,359 मतदाता होंगे शामिल
प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि जनपद में 91 बूथों पर 47359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया कि 12 नवम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन कराने के उपरान्त पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें. जिससे पूरक-2 तैयार कर निर्वाचन अधिकारी, आगरा को उपलब्ध कराया जाएगा.

सीडीओ ने दिए निर्देश

सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि 21 से 27 नवम्बर तक मतदान कार्मिकों का एकल संक्रमणीय प्रणाली के आधार पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एडीएम प्रशासन, एसीएम द्वितीय, सभी एसडीएम एवं अपर नगर आयुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

निष्पक्ष चुनाव के लिए 6 जोन में बंटा जिला
सीडीओ ने जिला पंचायतराज अधिकारी को पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाली समस्त प्रकार की लेखन सामग्री उपलब्ध कराने एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी को मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों को भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप तैयार कराकर मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित एसडीएम मतदान कार्मिकों को मतदाता सूची उपलब्ध कराएंगे. निर्वाचन कार्य में वीडियोग्राफी कार्य के लिए एसीएम द्वितीय को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

अलीगढ़: जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगरा खण्ड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है. नाम निर्देशनों की जांच 13 और नाम वापसी 17 नवम्बर तक होगी. उन्होंने बताया कि मतदान 1 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक होगा. मतगणना 03 दिसम्बर को होगी और 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचक नियंत्रण कक्ष की स्थापना एडीएम वित्त के नेतृत्व में कर दी गयी है.

91 बूथों पर 47,359 मतदाता होंगे शामिल
प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि जनपद में 91 बूथों पर 47359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया कि 12 नवम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन कराने के उपरान्त पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें. जिससे पूरक-2 तैयार कर निर्वाचन अधिकारी, आगरा को उपलब्ध कराया जाएगा.

सीडीओ ने दिए निर्देश

सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि 21 से 27 नवम्बर तक मतदान कार्मिकों का एकल संक्रमणीय प्रणाली के आधार पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एडीएम प्रशासन, एसीएम द्वितीय, सभी एसडीएम एवं अपर नगर आयुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

निष्पक्ष चुनाव के लिए 6 जोन में बंटा जिला
सीडीओ ने जिला पंचायतराज अधिकारी को पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाली समस्त प्रकार की लेखन सामग्री उपलब्ध कराने एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी को मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों को भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप तैयार कराकर मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित एसडीएम मतदान कार्मिकों को मतदाता सूची उपलब्ध कराएंगे. निर्वाचन कार्य में वीडियोग्राफी कार्य के लिए एसीएम द्वितीय को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.