अलीगढ़: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले लोगों के पंजीकरण का कार्य 10 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. पंजीकरण का कार्य मेडिकल कॉलेज के पुराने ओपीडी ब्लॉक के हॉल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. एक हजार लोगों के ऊपर वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों का स्वयं ट्रायल के लिए आना एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि मानवता के हित में लोग वैक्सीन के ट्रायल के लिए आगे बढ़कर आएं. एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निर्देशानुसार ट्रायल की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. इसके लिए काउंसिल ने वैज्ञानिक, तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ सहित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है.
पंजीकरण के लिए मोबाइल नम्बर जारी किया
वैक्सीन ट्रायल में यह भी देखा जाएगा कि शरीर में एंटीबॉडी किस प्रकार विकसित हो रही है. वैक्सीन कोरोना वायरस को मारने में कितनी सक्षम साबित हो रही है. पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक मोबाइल नंबर 74550 21652 जारी किया है. इस पर इच्छुक लोग संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कोरोना संक्रमितों पर नहीं होगा वैक्सीन का ट्रायल
अलीगढ़ में अब तक 9657 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 9314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लाख 78 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना संक्रमित संख्या अभी भी सामने आ रही है. पीड़ितों व परिजनों का क्वारंटाइन कर नमूना लिया जा रहा है.
एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया जाएगा. 18 साल से ऊपर के व्यक्ति पर ही ट्रायल होगा. इसके लिए वैक्सीन ट्रायल के लिए आने वाले व्यक्ति की सहमति भी ली जाएगी.