ETV Bharat / state

आतंकी संगठन के समर्थन में ट्वीट करने वाला छात्र एएमयू में दे रहा परीक्षा

author img

By

Published : May 15, 2019, 8:20 AM IST

पुलवामा अटैक में आतंकी संगठन के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने और एएमयू से निलंबित छात्र को एएमयू प्रशासन द्वारा परीक्षा की अनुमति दिये जाने पर विश्व हिंदू महासंघ ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है. विश्व हिंदू महासंघ ने एएमयू प्रशासन पर दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

विश्व हिंदू महासंघ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की.

अलीगढ़: पुलवामा अटैक में आतंकी संगठन के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एएमयू के छात्र वसीम हिलाल की परीक्षा में एंट्री हो गई. वहीं एएमयू के निलंबित छात्र नेता अजय को परीक्षा न देने पर मुद्दा बन गया है. विश्व हिंदू महासंघ ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. विश्व हिंदू महासंघ ने एएमयू प्रशासन पर दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

विश्व हिंदू महासंघ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की.
विश्व हिंदू महासंघ ने एसएसपी को दिया शिकायत पत्र
  • विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष संदीप कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत पत्र दिया.
  • शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुलवामा अटैक पर खुशी जाहिर करने वाले एएमयू छात्र वसीम हिलाल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
  • वसीम हिलाल खुलेआम एएमयू परिसर में घूम रहा है. एएमयू प्रशासन ने उसे प्रतिबंधित भी नहीं किया है.
  • इतना ही नहीं उसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया, जिससे वह इन दिनों अपनी परीक्षा भी दे रहा है.
  • वहीं दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा निकालने व छात्रों का समर्थन करने पर छात्र नेता अजय सिंह पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

कौन है वसीम हिलाल

  • वसीम हिलाल कश्मीरी छात्र है और पुलवामा हमले के बाद उसके किए गए ट्वीट से एएमयू में बवाल हो गया था.
  • कश्मीरी छात्र उसे बचाने के लिए उसके समर्थन में आ गए थे और ट्वीट के कुछ दूसरे ही मायने बताने लगे थे.
  • वहीं वसीम हिलाल के टि्वटर अकाउंट के कवर पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगा है. विश्व हिंदू महासंघ ने वसीम हिलाल की गिरफ्तारी की मांग की है.

वसीम हिलाल ने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके बाद वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फरार हो गया था. मामला संज्ञान में आया है कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परीक्षा दे रहा है. प्रशासन ने उसको परीक्षा देने की अनुमति दी है. इस मामले से जुड़ा मुकदमा एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है और एसआईटी के लोगों को बुलाया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी सही और विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

अलीगढ़: पुलवामा अटैक में आतंकी संगठन के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एएमयू के छात्र वसीम हिलाल की परीक्षा में एंट्री हो गई. वहीं एएमयू के निलंबित छात्र नेता अजय को परीक्षा न देने पर मुद्दा बन गया है. विश्व हिंदू महासंघ ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. विश्व हिंदू महासंघ ने एएमयू प्रशासन पर दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

विश्व हिंदू महासंघ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की.
विश्व हिंदू महासंघ ने एसएसपी को दिया शिकायत पत्र
  • विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष संदीप कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत पत्र दिया.
  • शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुलवामा अटैक पर खुशी जाहिर करने वाले एएमयू छात्र वसीम हिलाल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
  • वसीम हिलाल खुलेआम एएमयू परिसर में घूम रहा है. एएमयू प्रशासन ने उसे प्रतिबंधित भी नहीं किया है.
  • इतना ही नहीं उसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया, जिससे वह इन दिनों अपनी परीक्षा भी दे रहा है.
  • वहीं दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा निकालने व छात्रों का समर्थन करने पर छात्र नेता अजय सिंह पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

कौन है वसीम हिलाल

  • वसीम हिलाल कश्मीरी छात्र है और पुलवामा हमले के बाद उसके किए गए ट्वीट से एएमयू में बवाल हो गया था.
  • कश्मीरी छात्र उसे बचाने के लिए उसके समर्थन में आ गए थे और ट्वीट के कुछ दूसरे ही मायने बताने लगे थे.
  • वहीं वसीम हिलाल के टि्वटर अकाउंट के कवर पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगा है. विश्व हिंदू महासंघ ने वसीम हिलाल की गिरफ्तारी की मांग की है.

वसीम हिलाल ने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके बाद वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फरार हो गया था. मामला संज्ञान में आया है कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परीक्षा दे रहा है. प्रशासन ने उसको परीक्षा देने की अनुमति दी है. इस मामले से जुड़ा मुकदमा एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है और एसआईटी के लोगों को बुलाया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी सही और विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

Intro:अलीगढ़ : पुलवामा अटैक में आतंकी संगठन के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एएमयू के छात्र वसीम हिलाल की परीक्षा में एंट्री हो गई . वहीं एएमयू के निलंबित छात्र नेता अजय को एग्जाम नहीं देने पर मुद्दा बन गया है. विश्व हिंदू महासंघ ने इस मामले में एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया है. विश्व हिंदू महासंघ ने एएमयू प्रशासन पर दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है. विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष संदीप कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है कि पुलवामा अटैक पर खुशी जाहिर करने वाले एएमयू छात्र वसीम हिलाल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वसीम हिलाल खुलेआम एएमयू परिसर में घूम रहा है. एएमयू प्रशासन ने उसे प्रतिबंधित भी नहीं किया है. इतना ही नहीं उसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया. जिससे वह इन दिनों अपनी परीक्षा भी दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा निकालने व छात्रों का समर्थन करने पर छात्र नेता अजय सिंह पर प्रतिबंध लगा हुआ है.


Body:वसीम हिलाल कश्मीरी छात्र है और पुलवामा हमले के बाद उसके किए गए ट्वीट से एएमयू में बवाल हो गया था. कश्मीरी छात्र उसे बचाने के लिए उसके समर्थन में आ गए थे और ट्वीट के कुछ दूसरे ही मायने बताने लगे थे. वहीं वसीम हिलाल के टि्वटर अकाउंट के कवर पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगा है. जो कि देखा जा सकता है. विश्व हिंदू महासंघ ने वसीम बिलाल की गिरफ्तारी की मांग की है.


Conclusion:इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि वसीम हिलाल ने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके बाद वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एग्जाम दे रहा है. प्रशासन ने उसको एग्जामिनेशन की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़ा मुकदमा एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है. मामले में एसएसपी ने एसआईटी के लोगों को बुलाया है. उन्होंने बताया कि इसके विवेचक हाथरस में तैनात है. और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी सही और विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

बाईट: संदीप ,महानगर अध्यक्ष, विश्व हिन्दू महासंघ
बाईट: आकाश कुलहरि, एस एस पी, अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.