अलीगढ़: जनपद में एक प्रेमी-युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी. ग्रामीणों ने जोड़े को आशीर्वाद दिया. यह मामला बरला इलाके के चंडौला सुजानपुर का है. शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- अतरौली कोतवाली क्षेत्र गांव राजमार्गपुर का रहने वाला सुनील शर्मा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.
- सुनील का बरला क्षेत्र के गांव सुजानपुर में एक दोस्त के यहां आना जाना था.
- गांव की ही दीप्ति नाम की युवती से सुनील की नजदीकियां बढ़ गईं.
- सुनील और दीप्ति का यह प्रेम-प्रसंग पिछले दो साल से चल रहा था.
सोमवार को प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुला लिया. इसके बाद जब प्रेमी जाने लगा तो दीप्ति भी उसके पीछे चल दी. सुनील ने दीप्ति को समझाया लेकिन दीप्ति साथ चलने की जिद करने लगी.
गांव चंडौला सुजानपुर के पास सड़क किनारे खेत की मेड़ पर खड़े होकर दोनों बात कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ गई. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पहले एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सुनील ने लोगों को अपनी कहानी बताई. सुनील की कहानी सुनने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से गांव चंडौला सुजानपुर स्थित एक घर में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया.