ETV Bharat / state

अलीगढ़: ग्राम प्रहरी सम्मेलन का आयोजन, जिले भर से चौकीदार हुए सम्मिलित - अलीगढ़ में आयोजित किया गया ग्राम प्रहरी सम्मेलन

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान के कृष्णांजलि सभागार में प्रहरी (चौकीदार) सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह सहित एसएसपी आकाश कुलहरी भी मौजूद रहे. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए सभी ग्राम प्रहरीयों को कंबल दिए गए.

etv bharat
अलीगढ़ में ग्राम प्रहरी सम्मेलन का आयोजन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 4:42 AM IST

अलीगढ़: जिले में पुलिस-प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए ग्राम प्रहरियों (चौकीदार) का नुमाइश मैदान के कृष्णांजलि सभागार में सम्मेलन हुआ. एसएसपी आकाश कुलहरी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि चौकीदारों से थाने में बेगारी करने वाले थानेदारों की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए सभी ग्राम प्रहरीयों को कंबल दिए गए.

अलीगढ़ में ग्राम प्रहरी सम्मेलन का आयोजन.

चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने बताया कि डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी आकाश कुलहिर ने सारी सूचनाएं बताई हैं. साथ ही साथ हमारे लिए यह जानकारी दी है कि आप गांव के चौकीदार नहीं प्रहरी हो. हालांकि चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने यह भी बताया कि थाने में हमसे झाड़ू-पोछा करवाया जाता है.

चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ज्यादातर पेड़-पौधों में पानी लगाना, घास काटना, साइकिल-मोटरसाइकिल इधर से उधर रखने का काम हम लोगों से कराया जाता है, जबकि हमारा मुख्य काम है गांव की सूचना देना, गांव में कोई किरायेदार स्मगलर तो नहीं रह रहा है. ऐसी तमाम खबरें देने का काम हम लोग करते हैं. एसएसपी आकाश कुलहरि ने हमको भरोसा दिया है कि जो भी चौकीदारों से ऐसे कार्य करवाएगा उसको हम सस्पेंड कर देंगे.

जिले भर के सारे चौकीदारों को यहां बुलाया गया और उनसे सीधे बात की गई. उनकी समस्याएं हैं, जो हमारे स्तर से निपटनी है, उनको भी दूर करेंगे और जो शासन स्तर से हैं उसको शासन के संज्ञान में लाएंगे. प्रशासन स्तर से जो सहयोग हो सकता है वह किया जाएगा.
-चंद्रभूषण सिंह, जिलाधिकारी

अलीगढ़: जिले में पुलिस-प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए ग्राम प्रहरियों (चौकीदार) का नुमाइश मैदान के कृष्णांजलि सभागार में सम्मेलन हुआ. एसएसपी आकाश कुलहरी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि चौकीदारों से थाने में बेगारी करने वाले थानेदारों की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए सभी ग्राम प्रहरीयों को कंबल दिए गए.

अलीगढ़ में ग्राम प्रहरी सम्मेलन का आयोजन.

चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने बताया कि डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी आकाश कुलहिर ने सारी सूचनाएं बताई हैं. साथ ही साथ हमारे लिए यह जानकारी दी है कि आप गांव के चौकीदार नहीं प्रहरी हो. हालांकि चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने यह भी बताया कि थाने में हमसे झाड़ू-पोछा करवाया जाता है.

चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ज्यादातर पेड़-पौधों में पानी लगाना, घास काटना, साइकिल-मोटरसाइकिल इधर से उधर रखने का काम हम लोगों से कराया जाता है, जबकि हमारा मुख्य काम है गांव की सूचना देना, गांव में कोई किरायेदार स्मगलर तो नहीं रह रहा है. ऐसी तमाम खबरें देने का काम हम लोग करते हैं. एसएसपी आकाश कुलहरि ने हमको भरोसा दिया है कि जो भी चौकीदारों से ऐसे कार्य करवाएगा उसको हम सस्पेंड कर देंगे.

जिले भर के सारे चौकीदारों को यहां बुलाया गया और उनसे सीधे बात की गई. उनकी समस्याएं हैं, जो हमारे स्तर से निपटनी है, उनको भी दूर करेंगे और जो शासन स्तर से हैं उसको शासन के संज्ञान में लाएंगे. प्रशासन स्तर से जो सहयोग हो सकता है वह किया जाएगा.
-चंद्रभूषण सिंह, जिलाधिकारी

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ के कृष्णाजंलि सभागार में चौकीदारों का हुआ सम्मेलन. थानों पर बेगारी कराए जाने को लेकर चौकीदारों ने उठाई आवाज. एसएसपी ने दिलाया भरोसा, कि चौकीदारों से थाने में बेगारी करने वाले थानेदारों की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर करेंगे सस्पेंड. चौकीदारों ने अपना मानदेय पच्चीस सौ रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए सभी ग्राम प्रहरीयों (चौकीदार) को दिये गए कंबल. थाना बन्नादेवी इलाके में स्थित नुमाइश मैदान के कृष्णाजंलि सभागार में चौकीदारों का हुआ.


Body:दरअसल आपको बता दें आज पुलिस- प्रशासन की तरफ से जनपद भर से आए ग्राम प्रहरीयों (चोकीदार) का नुमाइश मैदान के कृष्णाजंलि सभागार में सम्मेलन हुआ. सभी प्रहरीयो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी सरकार की आंख- कान है, और कानून व्यवस्था की पहली जिम्मेदारी उनकी है. वे इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाए और कहा कि पुलिस प्रशासन को जमीनी हकीकत से अवगत कराने के साथ-साथ प्रत्येक घटना की जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं.

चौकीदार प्रेमपाल सिंह ने बताया चौकीदारों का सम्मेलन किया था एसएसपी साहब और डीएम साहब ने, उन्होंने सारी सूचनाएं बताई हमारे लिए और हमारे लिए यह जानकारी दी है कि आप गांव के चौकीदार नहीं प्रहरी हो और यह जो आप की कार्य करने की क्षमता है यह आप बढ़ चढ़कर करेंगे. इसमें आप कोई भी नम्रता नहीं लाएंगे. यह हमारे लिए बोला उन्होंने आज. वहीं दूसरी ओर थानों में बेगारी कराए जाने को लेकर कहा थाने में हमसे झाड़ू पोछा कर आते हैं. ज्यादातर पेड़ पौधों में पानी लगाना, घास काटना, साइकिल- मोटरसाइकिल इधर से उधर रखना. यह सब हमसे कराया जाता है. जबकि हमारा मुख्य काम है गांव की सूचना देना, गांव में कोई किरायेदार स्मगलर तो नहीं रह रहा. कोई दूध नकली तो नहीं बेच रहा, शराब तो नहीं बेच रहा, कोई किसी लड़की से लड़का तो नहीं छोड़ रहा हैं. कोई औरत से बदतमीजी तो नहीं कर रहा. आज एसएसपी साहब ने हमको भरोसा दिया है कि जो भी चौकीदार से कार्य कर आएगा उसको हम सस्पेंड कर देंगे.


Conclusion:जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया जिले भर के सारे चौकीदार को यहां बुलाया और उनसे सीधे-सीधे बात किया है. जो उनकी समस्याएं हैं जो हमारे स्तर से निपटने है उनको भी दूर करेंगे और जो शासन स्तर से है उसको शासन के संज्ञान में लाएंगे. प्रशासन स्तर से जो सहयोग हो सकता है वह किया जाएगा.

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया जिसको हमारे एसएचओ या चौकी प्रभारी कहीं ना कहीं नैकलेट कर देते हैं. आज जब इनसे पूछा तो इनकी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि यदि हम कोई अपराध की सूचना देते हैं पुलिस को और पुलिस का एसएचओ या पुलिस के थाने से कोई लीक हो जाती है बात चौकीदार ने गांव में ऐसी सूचना दी है, तो गांव वालों से उसकी आजीवन दुश्मनी हो जाती है. इसलिए चौकीदारों के मन में कहीं न कहीं भय रहता है कि मैं लोकल थाने स्तर पर इसकी सूचना न दूँ, किसी भी अपराध या अपराधी की. उसके लिए हमने एक नंबर भी दिया है अपने सोशल मीडिया सेल का, जिस पर वह व्हाट्सएप या मैसेज कर सकता है . वही आज मेरे द्वारा बताया गया है यदि किसी भी चौकीदार के द्वारा यदि कोई भी एसएचओ चौकीदार से कोई इस तरह का काम करवाएगा मैनुअल लेबर का क्योंकि यह पुलिसिंग के लिए चौकीदार है थाने पर साफ-सफाई करने के लिए चौकीदार नहीं है. तो उस एसएचओ को 24 घंटे के अंदर सस्पेंड किया जाएगा.

बाईट- प्रेमपाल, चौकीदार
बाईट- चंद्रभूषण सिंह, डीएम
बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी -अलीगढ़


ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.