अलीगढ़: जिले के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हुई छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के कई वीडियो सामने आए. ऐसे में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जो सच उजागर कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उग्र छात्रों को कैम्पस के अंदर भेजने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड का पुलिस प्रयोग कर रही थी तो वहीं छात्र आंसू गैस के सेल को वापस पुलिस पर फेंक रहे थे.
एसएसपी ने स्वीकारा स्टन ग्रेनेड का प्रयोग करने वाली बात
सामने आए वीडियो में कैम्पस के अंदर फेंके गए आंसू गैस के शेल को एक छात्र उठाकर पुलिस की ओर फेंकता दिखाई दे रहा है. पुलिस फोर्स की तरफ से वाटर कैनन के बाद आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड का प्रयोग किया गया. इस बात को एसएसपी ने भी स्वीकारा है.
हम इस मामले में और भी जानकारी जुटा रहे हैं. पता कर रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि जिस घायल छात्र के हाथ में चोट लगी है वो इस वीडियो का हिस्सा हो. पुलिस द्वारा फायर किये गये आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड को छात्रों ने उठा कर पुलिस की तरफ फेंका था. बवाल के दौरान हाथ गंवाने वाले छात्र को एएमयू प्रबंधन द्वारा नौकरी दी गई है.
आकाश कुलहरि, एसएसपी