ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पीड़ित ने की एसएसपी कार्यालय पर आत्महत्या की कोशिश

यूपी के अलीगढ़ में पीड़ित ने शिकायत पर कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यलय पर आत्महत्या का प्रयास किया. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया.

aligarh news
केशव देव
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:53 PM IST

अलीगढ़ः जिले में एसएसपी कार्यालय पर एक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित व्यक्ति दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सात महीने से पुलिस अफसरों के दर पर चक्कर काट रहा था. हालांकि एसएसपी ने आगे इस तरह का कदम ना उठाने की अपील करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है.

aligarh news
शिकायत की कॉपी.

दबंग व्यापारियों के फैक्ट्री खोले जाने की शिकायत
केरोसिन लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे केशव देव सात माह से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर वे निराश हो गये. घटना थाना बन्नादेवी इलाके के मेलरोज बाईपास की है. पीड़ित केशव देव ने बताया कि बंद फैक्ट्री दबंग व्यापारियों द्वारा खोले जाने की पीड़ित केशव देव ने शिकायत की थी.

इसके बाद पीड़ित पर दबंग फैक्ट्री स्वामी ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था और उस वक्त पीड़ित को मरा समझकर मौके से फरार हो गये. मामले में पीड़ित ने लगातार आरोपी फैक्ट्री के स्वामी के विरुद्ध जानलेवा हमले के मुकदमे में गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन दबंग स्वामी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी.

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
गुरुवार को पीड़ित ने कार्रवाई ना किए जाने से आहत होकर एसएसपी दफ्तर पहुंचकर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को पकड़कर केरोसिन की बोतल छीन ली और संबंधित थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़ित के मुताबिक एसएसपी मुनिराज जी ने आगे से ऐसा कदम ना उठाने की हिदायत देते हुए जानलेवा हमले वाले केस में जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

अलीगढ़ः जिले में एसएसपी कार्यालय पर एक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित व्यक्ति दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सात महीने से पुलिस अफसरों के दर पर चक्कर काट रहा था. हालांकि एसएसपी ने आगे इस तरह का कदम ना उठाने की अपील करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है.

aligarh news
शिकायत की कॉपी.

दबंग व्यापारियों के फैक्ट्री खोले जाने की शिकायत
केरोसिन लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे केशव देव सात माह से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर वे निराश हो गये. घटना थाना बन्नादेवी इलाके के मेलरोज बाईपास की है. पीड़ित केशव देव ने बताया कि बंद फैक्ट्री दबंग व्यापारियों द्वारा खोले जाने की पीड़ित केशव देव ने शिकायत की थी.

इसके बाद पीड़ित पर दबंग फैक्ट्री स्वामी ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था और उस वक्त पीड़ित को मरा समझकर मौके से फरार हो गये. मामले में पीड़ित ने लगातार आरोपी फैक्ट्री के स्वामी के विरुद्ध जानलेवा हमले के मुकदमे में गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन दबंग स्वामी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी.

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
गुरुवार को पीड़ित ने कार्रवाई ना किए जाने से आहत होकर एसएसपी दफ्तर पहुंचकर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को पकड़कर केरोसिन की बोतल छीन ली और संबंधित थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़ित के मुताबिक एसएसपी मुनिराज जी ने आगे से ऐसा कदम ना उठाने की हिदायत देते हुए जानलेवा हमले वाले केस में जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.