ETV Bharat / state

फिर से सामाजिक समरसता और घर वापसी अभियान चलायेगा विहिप - अलीगढ़ का समाचार

वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र में मंदिर निर्माण हेतु पांच लाख गांवों ने योगदान दिया है. यहां से 12 करोड़ परिवार और 60 करोड़ जनता ने तीन हजार करोड़ रुपये की समर्पण राशि का योगदान किया है.

फिर से सामाजिक समरसता और घर वापसी अभियान चलायेगा विहिप
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:39 PM IST

अलीगढ़ः वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की समर्पण राशि का योगदान मिला है. ये योगदान पांच लाख गांवों के 12 करोड़ परिवार के 60 करोड़ लोगों ने दिया है. विश्व हिंदू परिषद समस्त राम भक्तों, दानदाताओं का धन्यवाद करता है. वे शनिवार को अलीगढ़ में टीका राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. आलोक कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद इस कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत अब सामाजिक समरसता, संस्कृत भाषा के प्रचार, एकल विद्यालय, घर वापसी अभियान के कार्यक्रमों में दोबारा पूरी शक्ति से जुट जायेगी.

हिंदू हितों की चिंता

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कोविड की समाप्ति के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के सभी अभियानों ने गति पकड़नी शुरू कर दी है. संसार में जहा कहीं भी हिंदू रह रहा है. उसे विश्वास होना चाहिये कि विश्व हिंदू परिषद उनके हितों की चिंता करता है, और संघर्ष के समय उनके साथ खड़ा है. देवी मंदिर, डासना, गाजियाबाद के संदर्भ में आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि अगर हिंदू धर्म में घर वापसी के बाद अगर कोई शख्स, मंदिर में दर्शनार्थ आना चाहता है, तो उसका स्वागत है.

अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ये भी बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार गो के महत्व को दोबारा स्थापित किया जाएगा. अधिक से अधिक गोशाला खोली जाएगी. गोबर, गो मूत्र और दूध के उपयोग से होने वाले लाभों को जन-जन को बताया जाएगा. अधिकांश जनता इन उत्पादों का प्रयोग करें. इसके साथ ही हिंदू समाज को उसकी संस्कृति से जोड़ा जाएगा.

अलीगढ़ः वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की समर्पण राशि का योगदान मिला है. ये योगदान पांच लाख गांवों के 12 करोड़ परिवार के 60 करोड़ लोगों ने दिया है. विश्व हिंदू परिषद समस्त राम भक्तों, दानदाताओं का धन्यवाद करता है. वे शनिवार को अलीगढ़ में टीका राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. आलोक कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद इस कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत अब सामाजिक समरसता, संस्कृत भाषा के प्रचार, एकल विद्यालय, घर वापसी अभियान के कार्यक्रमों में दोबारा पूरी शक्ति से जुट जायेगी.

हिंदू हितों की चिंता

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कोविड की समाप्ति के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के सभी अभियानों ने गति पकड़नी शुरू कर दी है. संसार में जहा कहीं भी हिंदू रह रहा है. उसे विश्वास होना चाहिये कि विश्व हिंदू परिषद उनके हितों की चिंता करता है, और संघर्ष के समय उनके साथ खड़ा है. देवी मंदिर, डासना, गाजियाबाद के संदर्भ में आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि अगर हिंदू धर्म में घर वापसी के बाद अगर कोई शख्स, मंदिर में दर्शनार्थ आना चाहता है, तो उसका स्वागत है.

अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ये भी बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार गो के महत्व को दोबारा स्थापित किया जाएगा. अधिक से अधिक गोशाला खोली जाएगी. गोबर, गो मूत्र और दूध के उपयोग से होने वाले लाभों को जन-जन को बताया जाएगा. अधिकांश जनता इन उत्पादों का प्रयोग करें. इसके साथ ही हिंदू समाज को उसकी संस्कृति से जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.