ETV Bharat / state

वेटनरी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका - doctor's body found on road in aligarh

अलीगढ़ में वेटनरी डॉक्टर का शव लोधा थाना क्षेत्र के जिरौली डोर रोड पर मिला. डॉक्टर का शव मूसेपुर गांव के पास जिरौली रोड पर देखा गया. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर बसंत कुमार के पास सोमवार रात को फोन आया. इसके बाद वह घर से निकल गया. मंगलवार सुबह डॉक्टर का शव जिरौली डोर रोड पर देखा गया.

veterinary doctor murdered in aligarh
अलीगढ़ में डॉक्टर की हत्या
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:23 PM IST

अलीगढ़ः वेटनरी डॉक्टर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना लोधा थाना क्षेत्र के जिरौली डोर रोड की है. यहां मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर डॉक्टर बसंत कुमार का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

डॉक्टर को घर बुलाकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर बसंत कुमार को पहले फोन कर घर बुलाया गया. उसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह डॉक्टर बसंत कुमार का शव मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई.

गांव के कुछ लोगों से था डॉक्टर का विवाद

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों से डॉक्टर बसंत का विवाद चल रहा था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बसंत को धमकी भी दी थी.

'जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी'

बताया जा रहा है सोमवार रात को पशुओं के डॉक्टर बसंत कुमार को फोन कर बुलाया गया. रात में जब डॉक्टर अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई. मंगलवार सुबह डॉक्टर का शव गांव के बाहर रोड पर मिला.

पुलिस जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी. हत्यारों की तलाश के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
आलोक सिंह, एसपी सिटी,अलीगढ़

अलीगढ़ः वेटनरी डॉक्टर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना लोधा थाना क्षेत्र के जिरौली डोर रोड की है. यहां मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर डॉक्टर बसंत कुमार का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

डॉक्टर को घर बुलाकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर बसंत कुमार को पहले फोन कर घर बुलाया गया. उसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह डॉक्टर बसंत कुमार का शव मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई.

गांव के कुछ लोगों से था डॉक्टर का विवाद

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों से डॉक्टर बसंत का विवाद चल रहा था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बसंत को धमकी भी दी थी.

'जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी'

बताया जा रहा है सोमवार रात को पशुओं के डॉक्टर बसंत कुमार को फोन कर बुलाया गया. रात में जब डॉक्टर अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई. मंगलवार सुबह डॉक्टर का शव गांव के बाहर रोड पर मिला.

पुलिस जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी. हत्यारों की तलाश के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
आलोक सिंह, एसपी सिटी,अलीगढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.