अलीगढ़ः वेटनरी डॉक्टर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना लोधा थाना क्षेत्र के जिरौली डोर रोड की है. यहां मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर डॉक्टर बसंत कुमार का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
डॉक्टर को घर बुलाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर बसंत कुमार को पहले फोन कर घर बुलाया गया. उसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह डॉक्टर बसंत कुमार का शव मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई.
गांव के कुछ लोगों से था डॉक्टर का विवाद
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों से डॉक्टर बसंत का विवाद चल रहा था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बसंत को धमकी भी दी थी.
'जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी'
बताया जा रहा है सोमवार रात को पशुओं के डॉक्टर बसंत कुमार को फोन कर बुलाया गया. रात में जब डॉक्टर अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई. मंगलवार सुबह डॉक्टर का शव गांव के बाहर रोड पर मिला.
पुलिस जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी. हत्यारों की तलाश के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
आलोक सिंह, एसपी सिटी,अलीगढ़