ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शराब पार्टी के आयोजन पर बवाल, छात्रों में आक्रोश - alcohol party in amu

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के अंदर शराब पार्टी (wine party) की गई. इस पार्टी में एएमयू ओल्ड बॉयज(AMU Old Boys) के साथ छात्र भी नजर आ रहे थे. वहीं, कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया है.

etv bharat
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:11 AM IST

एएमयू में शराब पार्टी को लेकर हंगामा करते छात्र

अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के अंदर शराब पार्टी (wine party) का मामला सामने आया है. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शराब पार्टी एएमयू के अंदर ओल्ड बॉयज हॉल के अंदर चल रही थी, जिसमें एएमयू ओल्ड बॉयज(AMU Old Boys) के साथ छात्र भी नजर आ रहे थे. शराब पार्टी के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. वायरल वीडियो में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर (Old Boys Association Secretary Azam Mir) भी दिखाई दे रहे हैं और साथ में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी इसमें शामिल दिखे.

कुछ छात्रों को जब शराब पार्टी के बारे में पता चला, तो ओल्ड ब्वॉयज पहुंच गए और इस पार्टी का विरोध किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोग दारू छोड़कर भागते नजर आए. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ बार एसोसिएशन(Aligarh Bar Association) का चुनाव होना है उसी के मद्देनजर ओल्ड बॉयज हॉल में दारू पार्टी (Daru Party at Old Boys Hall) रखी गई थी.

बताया जा रहा है कि एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (AMU Old Boys Association) में वकीलों के लिए कॉकटेल पार्टी रखी गई थी. वीडियो में शराब से भरे गिलास सजे हुए हैं. साथ ही चखना भी रखा हुआ है. हालांकि यहां ओल्ड बॉयज एसोसिएश (AMU Old Boys Association) न की जिम्मेदारी है कि कॉकटेल पार्टी की परमिशन कैसे दी गई. एएमयू छात्र राजा भैया ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के अंदर खुलेआम कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया.

इस मामले को लेकर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके खालिद मसूद ने बताया कि यह बहुत अफसोस और शर्म की बात है कि एएमयू कैंपस के अंदर शराब पार्टी चल रही है. उन्होंने कहा कि ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की इंतजामियां को पता नहीं चला कि कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया जा रहा है . छात्रों ने जब हंगामा किया तब लोग शराब पार्टी छोड़कर भागने लगे.

पढ़ेंः एएमयू में क्रिकेट खेलते समय दो गुटों में बवाल, एक छात्र गंभीर, कैंपस में तनाव

एएमयू में शराब पार्टी को लेकर हंगामा करते छात्र

अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के अंदर शराब पार्टी (wine party) का मामला सामने आया है. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शराब पार्टी एएमयू के अंदर ओल्ड बॉयज हॉल के अंदर चल रही थी, जिसमें एएमयू ओल्ड बॉयज(AMU Old Boys) के साथ छात्र भी नजर आ रहे थे. शराब पार्टी के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. वायरल वीडियो में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर (Old Boys Association Secretary Azam Mir) भी दिखाई दे रहे हैं और साथ में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी इसमें शामिल दिखे.

कुछ छात्रों को जब शराब पार्टी के बारे में पता चला, तो ओल्ड ब्वॉयज पहुंच गए और इस पार्टी का विरोध किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोग दारू छोड़कर भागते नजर आए. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ बार एसोसिएशन(Aligarh Bar Association) का चुनाव होना है उसी के मद्देनजर ओल्ड बॉयज हॉल में दारू पार्टी (Daru Party at Old Boys Hall) रखी गई थी.

बताया जा रहा है कि एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (AMU Old Boys Association) में वकीलों के लिए कॉकटेल पार्टी रखी गई थी. वीडियो में शराब से भरे गिलास सजे हुए हैं. साथ ही चखना भी रखा हुआ है. हालांकि यहां ओल्ड बॉयज एसोसिएश (AMU Old Boys Association) न की जिम्मेदारी है कि कॉकटेल पार्टी की परमिशन कैसे दी गई. एएमयू छात्र राजा भैया ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के अंदर खुलेआम कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया.

इस मामले को लेकर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके खालिद मसूद ने बताया कि यह बहुत अफसोस और शर्म की बात है कि एएमयू कैंपस के अंदर शराब पार्टी चल रही है. उन्होंने कहा कि ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की इंतजामियां को पता नहीं चला कि कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया जा रहा है . छात्रों ने जब हंगामा किया तब लोग शराब पार्टी छोड़कर भागने लगे.

पढ़ेंः एएमयू में क्रिकेट खेलते समय दो गुटों में बवाल, एक छात्र गंभीर, कैंपस में तनाव

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.