अलीगढ़: जिले में रोडवेज के एआरएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 25 केस हो गए हैं. बुद्धविहार डिपो में तैनात एआरएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एआरएम विपिन अग्रवाल थाना बन्नादेवी क्षेत्र के ब्रज विहार में रहते हैं. वहीं ब्रज विहार क्षेत्र में रैंडम सैंपल लेने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. वहीं नगर निगम की टीम इलाके को सैनिटाइज कर रही है.
हालांकि मंगलवार को 90 लोगों की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें रोडवेज के एआरएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पिछले सप्ताह रोडवेज के चालकों की भी जांच हुई थी. जिसमें सभी निगेटिव पाए गए थे. एआरएम की जांच बाद में हुई थी. अलीगढ़ में कुल मिलाकर के अब तक 25 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
जवां, बढौली फत्ते खां और नीवरी में कोरोना जांच हेतु 76 सैम्पल लिए गए हैं. उस्मानपाडा, जंगल गढ़ी, नीवरी में सघनता से स्क्रीनिंग करके 40 वर्ष की उम्र के समस्त व्यक्तियों जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण हों, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाये. निर्देश दिये गये कि तिबिया कॉलेज के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर यूनानी दवा और एन्टी एलर्जिक मल्टीविटामिन, पैरासीटामोल और विटामिन-सी की गोली का एक-एक पत्ता के 10 हजार पैकिट बनवाकर वितरित कराया जाये. मेयर, मुफ्ती व अन्य लोगों के साथ एक बैठक बुलाकर मुस्लिम इलाकों में स्वयंसेवक के माध्यम से सैनेटाइजर, मास्क व दवा वितरित कराना सुनिश्चित किया गया है.