अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान गतिविधियों की समीक्षा बैठक की. वे मंडल में संचारी रोग के नियंत्रण के लिए कराए जा रहे कार्यों का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थय मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में स्वास्थय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी क्रम में उन्होंने लापरवाही बरतने पर जनपद हाथरस और एटा के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
डेंगू मलेरिया या चिकनगुनिया जैसे कोई केस दर्ज नहीं हुए हैं. इन बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जानकारी देने की जरूरत है. इससे तीसरे चरण के बाद कोई और घटना सामने ना आए. पूरे उत्तर प्रदेश में एक और नया प्रयोग किया जा रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से पब्लिक हेल्थ पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. कुछ शिकायतें मिली थीं जिनपर कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलबिंत कर दिया है.
- सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री