अलीगढ़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप केस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले दिन से जो बेटी की मांग थी, चाहे वह सीबीआई जांच हो या आरोपी की गिरफ्तारी, सभी मांग पूरी की गई है. मुख्यमंत्री योगी उन्नाव ही नहीं उत्तर प्रदेश की सभी पीड़िताओं के साथ खड़े हैं.
सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संगठन की सदस्यता को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलेगा. बड़े पैमाने पर सदस्य बनाए जा रहे हैं. विश्व में सदस्यता के मामले में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. अमित शाह के नेतृत्व में यह काम हुआ है. 01 अगस्त से 11 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सी श्रेणी का बूथ, जहां बहुत कम वोटिंग हुआ है. ऐसे 30 हजार विस्तारक निकाले गए हैं. प्रदेश में 80 लाख सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. एक लोकसभा क्षेत्र में एक लाख की सदस्यता का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें: हाथरस: बाईपास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
उन्नाव रेप केस को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक भी मंत्री या विधायक गरीब का शोषण नहीं कर सकता. यह सरकार केवल गरीबों के लिए है. गुंडों के लिए सरकार में जगह नहीं है. स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव रेप केस के सवालों से बचते नजर आए.
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि तीन तलाक बिल राज्य सभा में पास हुआ. उन्होंने बताया कि मिशन कश्मीर के तहत 80 हजार करोड़ का बजट जारी किया गया है, जिससे वहां के गरीबों और वंचितों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड इलाके में पानी की समस्या है. 60 वर्षों में पानी की समस्या को नहीं समझा गया, लेकिन पीएम मोदी की एक-एक योजना गरीबों के लिए है.